Begin typing your search above and press return to search.

ITBP में असिस्टेंट सर्जन के 27 पदों पर निकली भर्ती, जानें आवेदन की अंतिम तिथि

ITBP Assistant Surgeon Recruitment 2024: भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल (ITBP) ने असिस्टेंट सर्जन के 27 पदों पर भर्ती निकाली है। आवेदन 25 नवंबर 2024 से शुरू होकर 24 दिसंबर 2024 तक किए जा सकते हैं।

ITBP में असिस्टेंट सर्जन के 27 पदों पर निकली भर्ती, जानें आवेदन की अंतिम तिथि
X
By swapnilkavinkar

ITBP Assistant Surgeon Recruitment 2024: भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल (ITBP) ने देश की सेवा करने के इच्छुक पशु चिकित्सा पेशेवरों के लिए एक शानदार अवसर दिया है! ITBP ने असिस्टेंट सर्जन (पशु चिकित्सा अधिकारी) के 27 पदों पर भर्ती निकाली है। यह एक बेहतरीन सरकारी नौकरी है (ग्रुप-ए, गैजेटेड)।

अगर आप पशु चिकित्सा में स्नातक हैं और चुनौतीपूर्ण काम करने को तैयार हैं, तो यह मौका आपके लिए है। आवेदन करने का समय सीमित है, इसलिए जल्दी करें! आवेदन की शुरुआत 25 नवंबर 2024 से हुई है और आखिरी तारीख 24 दिसंबर, 2024 है।


योग्यता:

▪︎ आयु: 35 वर्ष से कम (आरक्षित वर्गों के लिए आयु सीमा में छूट है)

▪︎ शिक्षा: किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से पशु चिकित्सा और पशुपालन में स्नातक डिग्री। भारतीय पशु चिकित्सा परिषद में रजिस्ट्रेशन होना अनिवार्य है।

आवेदन शुल्क:

▪︎ सामान्य, OBC और EWS वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों को ₹400 का शुल्क देना होगा।

▪︎ SC, ST, महिला और पूर्व सैनिकों को शुल्क से छूट है।

आईटीबीपी सहायक सर्जन भर्ती 2024 के लिए आवेदन कैसे करें:

▪︎ सबसे पहले आप ITBP की आधिकारिक वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जाएँ।

▪︎ उसके बाद "रजिस्ट्रेशन" लिंक पर क्लिक करके अपना खाता बनाएँ।

▪︎ फिर आवेदन पत्र को सावधानीपूर्वक भरें और सभी ज़रूरी जानकारी दें।

▪︎ बाद में आवेदन शुल्क (यदि लागू हो) का पेमेंट ऑनलाइन करें।

▪︎ आखिर में फॉर्म जमा करने के बाद, एक प्रिंटआउट अवश्य लें और सुरक्षित रखें।

▪︎👉:: Direct Link To Register For Assistant Surgeon Posts

▪︎👉:: ITBP Recruitment Official Website Link


Next Story