Begin typing your search above and press return to search.

इंडियन एयर फोर्स जॉब: 12वीं पास युवाओं के लिए अच्छी खबर, एयर फोर्स में 100 पदों पर होगी भर्ती, सैलरी 26 हजार...

इंडियन एयर फोर्स जॉब: 12वीं पास युवाओं के लिए अच्छी खबर, एयर फोर्स में 100 पदों पर होगी भर्ती, सैलरी 26 हजार...
X
By Sandeep Kumar Kadukar

रायपुर। इंडियन एयरफोर्स में 100 पदों पर एयरमेन (ग्रुप Y) के पदों पर भर्ती निकली है। इन पदों पर 20 सितंबर तक अभ्यर्थी आवेदन कर सकते है। वेतनमान 26,900/- प्रतिमाह रहेगा।

इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता

भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीवविज्ञान और अंग्रेजी के साथ 12वीं / इंटरमीडिएट परीक्षा में कम से कम 50% अंकों के साथ पास होना चाहिए।

नौकरी प्रकाशित होने की तिथि: 14-08-2023

आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि: 20-09-2023

आयु सीमा

26-12-2002 और 26-12-2006 के बीच जन्मे उम्मीदवार ही पात्र होंगे। कृपया IAF Recruitment Age Limit में छूट एवं अन्य जानकारियों के लिए प्रकाशित नोटिफिकेशन देखिये।

शारीरिक फिटनेस परीक्षण (पीएफटी)

उम्मीदवारों को 1.6 किलोमीटर की दौड़ को 7 मिनट के भीतर पूरा करना होगा।

उम्मीदवारों को समय सीमित के अंदर 10 पुशअप, 10 सित-अप और 20 स्क्वाट्स पूरे करने होंगे।

लिखित परीक्षा

एप्लीकेशन फॉर्म दो भाषा में होंगे, जिसमें अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषाएं शामिल होंगी।

लिखित परीक्षा की अवधि 45 मिनट होगी।

लिखित परीक्षा में 20 प्रश्न अंग्रेजी में और 30 प्रश्न रीजनिंग और सामान्य जागरूकता (रागा) में शामिल होंगे।

पात्र आवेदकों को सितंबर 12-20, 2023 को भर्ती रैली में उपस्थित होना आवश्यक है। अपने आवेदन के साथ दिए गए प्रारूप के अनुसार, साथ ही योग्यता, अनुभव, आयु, जाति आदि से संबंधित प्रमाणित फोटोकॉपियों के साथ। आवेदकों को भर्ती रैली के समय अपने सभी मूल प्रमाणपत्र साथ लाये। नोटिफिकेशन और करें आवेदन...

Sandeep Kumar Kadukar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story