Begin typing your search above and press return to search.

India Post Recruitment 2023: डाक विभाग में नौकरी : जानिए पोस्ट और सैलरी

India Post Recruitment 2023: भारतीय डाक विभाग (India Post) ने पिछले महीने बंपर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था. जानिए किस post के लिए कितनी होगी सैलरी?...

India Post Recruitment 2023: डाक विभाग में नौकरी : जानिए पोस्ट और सैलरी
X

Sarkari naukri 

By Manish Dubey

India Post Recruitment 2023: भारतीय डाक विभाग (India Post) ने पिछले महीने बंपर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था. ये भर्ती डाक विभाग में मेधावी खिलाड़ियों (Sports Quota) की सहायक, छंटाई साहयक, डाकिया, मेल गार्ड और मल्टी टास्किंग स्टाफ के पदों पर की जाएंगी. इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया फिलहाल शुरू है, जो कल, 9 दिसंबर 2023 को खत्म हो रही है.

ऐसे में जो उम्मीदवार स्पोर्ट्स कोटा के तहत डाक विभाग के विभिन्न पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट - dopsportsrecruitment.cept.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. नोटिफिकेशन के मुताबिक आवेदन करने वाले उम्मीदवार फॉर्म में 10 दिसंबर से 14 दिसंबर तक संशोधन कर सकेंगे. इसके बाद संशोधन विंडो बंद हो जाएगी.

  • आवेदन शुल्क

भारतीय डाक विभाग की इस नौकरी के लिए 100 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए करना होगा. महिला उम्मीदवारों, ट्रांसजेंडर उम्मीदवारों और अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी), बेंचमार्क विकलांग व्यक्तियों (पीडब्ल्यूबीडी) और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) से संबंधित उम्मीदवारों को शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है.

India Post Recruitment 2023: सैलरी

डाक सहायक लेवल 4 (25,500 रुपये से 81,100 रुपये )

छंटाई सहायक लेवल 4 (25,500 रुपये से 81,100 रुपये )

डाकिया लेवल 3 (21,700 रुपये से 69,100 रुपये )

मले गार्ड लेवल 3 (21,700 रुपये से 69,100 रुपये )

मल्टी टास्किंग स्टाफ लेवल 1 (18,000 रुपये से 56,900 रुपये )

Next Story