Begin typing your search above and press return to search.

गुजरात स्वास्थ्य विभाग में निकली बंपर भर्ती: 2804 पदों पर मौका, ₹2 लाख तक सैलरी, जानें इसकी पूरी जानकारी

GPSC Health Department Recruitment 2024: गुजरात लोक सेवा आयोग (GPSC) ने स्वास्थ्य विभाग में 2804 पदों पर भर्ती निकाली है। आवेदन 21 नवंबर 2024 से शुरू होकर 10 दिसंबर 2024 तक किए जा सकते हैं।

गुजरात स्वास्थ्य विभाग में निकली बंपर भर्ती: 2804 पदों पर मौका, ₹2 लाख तक सैलरी, जानें इसकी पूरी जानकारी
X
By swapnilkavinkar

GPSC Health Department Recruitment 2024: गुजरात लोक सेवा आयोग (GPSC) ने स्वास्थ्य विभाग में 2804 पदों पर भर्तियां निकाली हैं। यह सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। इन पदों में मेडिकल ऑफिसर, ट्यूटर्स और इंश्योरेंस मेडिकल ऑफिसर जैसे महत्वपूर्ण पद शामिल हैं। इच्छुक उम्मीदवार जीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

इस भर्ती के तहत उम्मीदवारों को शानदार सैलरी के साथ-साथ अच्छी सुविधाएं भी मिलेंगी। इन पदों के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया 21 नवंबर 2024 से शुरू हो चुकी है और आवेदन की अंतिम तिथि 10 दिसंबर 2024 है, इसलिए उम्मीदवार जल्द से जल्द आवेदन करें।

भर्ती से जुड़ी महत्वपूर्ण तिथियां

घटनातिथि
आवेदन शुरू होने की तारीख21 नवंबर 2024
आवेदन की अंतिम तिथि10 दिसंबर 2024

शैक्षिक योग्यता और आयुसीमा

▪︎ शैक्षणिक योग्यता:

इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित फील्ड की डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए।

▪︎ आयु सीमा:

न्यूनतम आयुअधिकतम आयु
21 वर्ष40 वर्ष

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन दो चरणों में होगा:

▪︎1. लिखित परीक्षा - इन पदों के लिए सबसे पहले लिखित परीक्षा होगी।

▪︎2. इंटरव्यू - लिखित परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।

आवेदन शुल्क

श्रेणीशुल्क
सामान्य₹500
SC/ST/PH₹250
महिलाएंनिशुल्क

सैलरी विवरण

पद का नामसैलरी (मासिक)
मेडिकल ऑफिसर, ट्यूटर्स और इंश्योरेंस मेडिकल ऑफिसर₹44,900 - ₹2,08,700

गुजरात स्वास्थ्य विभाग में भर्ती 2024 के लिए आवेदन कैसे करें?

▪︎ सबसे पहले आप जीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट (https://gpsc.gujarat.gov.in/) पर जाएं।

▪︎ उसके बाद होमपेज पर दिए गए “रजिस्ट्रेशन लिंक” पर क्लिक करें।

▪︎ फिर यहां पर अपना वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) अकाउंट बनाएं।

▪︎ इसके बाद, आवेदन पत्र में सभी जरूरी जानकारी भरें।

▪︎ संबंधित दस्तावेज़ अपलोड करें।

▪︎ आवेदन शुल्क का पेमेंट करें।

▪︎ फॉर्म सबमिट करने से पहले इसे ध्यान से चेक करें।

▪︎ सबमिट करने के बाद फॉर्म का प्रिंटआउट जरूर ले लें।

▪︎👉:: GPSC Health Department Recruitment 2024 Application Form Link

▪︎👉:: GPSC Health Department Recruitment 2024 Notification Link


Next Story