Grid India Recruitment 2026 : सरकारी कंपनी में काम सीखने का बड़ा मौका : हर महीने मिलेंगे इतने हजार, बिना परीक्षा सीधे होगा सिलेक्शन, फटा-फट करें आवेदन
Grid India Recruitment 2026 : ग्रेजुएशन होने के बाद यदि आप सरकरी नौकरी करना चाहते है, तो ग्रिड-इंडिया आपको बेहरतीन मौका दे रहा हैं, जहा आपको काम सिखने का मौका भी मिलेगा और पैसा भी, देखें डिटेल

Grid India Recruitment 2026 : सरकारी कंपनी में काम सीखने का बड़ा मौका : हर महीने मिलेंगे इतने हजार, बिना परीक्षा सीधे होगा सिलेक्शन, फटा-फट करें आवेदन
Grid India Recruitment 2026 : क्या आपका ग्रेजुएशन पूरा हो गया है, और सरकारी विभाग में काम सीखना चाहते है तो ग्रिड इंडिया मापको बेहतरीन मौका दे रहा है, ग्रिड कंट्रोलर ऑफ इंडिया लिमिटेड ने एक साल की ट्रेनिंग के लिए आवेदन मांगे है, जहा आपको हर महीने 20,000 रुपये की मानदेय राशी भी मिलेगी, कंपनी ने 52 सीटों के लिए अलग अलग शहरों में वैकेंसी निकाली है, यह कोई रेगुरल नौकरी नही है, लेकिन जो सरकारी विभाग में काम का अनुभव लेना चाहते है उनके लिए बेस्ट मौका है, जहा आपको अच्छा वर्क एक्सपीरिएंस मिलेगा और सर्टिफिकेट भी, तो चलिए जानते है इसकी पूरी डिटेल
क्या है ग्रिड इंडिया
ग्रिड इंडिया भारत सरकार के पावर मंत्रालय के अन्दर आनेवाली एक भरोसेमंद मिनीरत्न सरकारी दर्जा प्राप्त कंपनी है, यह कंपनी देश में बिजली सप्लाई की निगरानी और उसकी देखभाल करती है, यहाँ की जाने वाली ट्रेनिंग को सरकारी और प्राइवेट दोनों जगहों पर अच्छा वर्क अनुभव माना जाता है
किस फिल्ड में ट्रेनिंग मिलेगी : इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस और IT, फाइनेंस यानि पैसो की लेन देन से जुड़ा काम, और कर्मचारी भर्ती विभाग
कहां मिलेगी ट्रेनिंग : नई दिल्ली पावर ग्रिड सेंटर, मुंबई पावर ग्रिड सेंटर, बेंगलुरु पावर ग्रिड सेंटर, कोलकाता पावर ग्रिड सेंटर, गुवाहाटी-शिलॉन्ग पावर ग्रिड सेंटर
किन लोग कर सकते है अप्लाई
आवेदक की उम्र 18 से 28 साल के बीच होना चाहिए, ग्रेजुएशन का परिणाम आवेदन की आखिरी तारीख से 2 साल के भीतर आया हो, डिग्री रेगुलर कॉलेज से होनी चाहिए गेप या ऑनलाइन ली गई डिग्री अमान्य होगी, पहले कही और ट्रेनिंग कर चुके लोग आवेदन नही कर करते, एक साल से ज्यादा का जॉब अनुभव नही होना चाहिए, आधार से जुड़ा DBT-इनेबल्ड बैंक अकाउंट होना जरूरी रहेगा
चयन कैसे होगा
चयन प्रक्रिया मेरिट आधार पर की जाएगी, और सिलेक्शन में 85% नंबर ग्रेजुएशन के नम्बर के आधार पर मिलेगा और 15% नंबर इंटरव्यू के आधार पर मिलेगा, जिसका अंक संबसे ज्यादा होगा उसे पहले बुलाया जायेगा, अगर किसी से नम्बर इक्वल हुआ तो उम्र के अनुसार ज्यादा उम्र वाले को प्राथमिकता दी जाएगी, चुने गए उम्मीदवार को हर महीने 20000 रूपये मानदेय मिलेगा, जो सीधे बैंक खाते में डाला जायेगा और रहने आदि की सुविधा नही दी जाएगी
आवेदन कैसे करना है
सबसे पहले NATS पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा, उसके बाद जब रजिस्ट्रेशन नंबर मिल जायेगा तो ग्रिड इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, उसके बाद करियर आप्शन पर जाकर Engagement of Apprentices पर क्लिक करना होगा, फिर वहा फॉर्म भर के अपनी पूरी डिटेल के साथ जरूरी दस्तावेज अपलोड करना होगा, फॉर्म पूरा भरने के बाद एक प्रिंट कॉपी अपने पास रखना होगा, इसमें कोई आवेदन फीस नही है, ऑनलाइन आवेदन 24 जनवरी 2026 से शुरू हो गया है और इसकी आखरी तारीख 8 फरवरी 2026 है
