
डेस्क। देश की सेवा करते हुए सरकारी नौकरी करने वाले युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल में 247 पदों पर भर्ती निकाली गई है। यह पद रेडियो ऑपरेटर व रेडियो मैकेनिक के होंगे। जिनके लिए 12 मई तक के आवेदन ऑनलाइन दिए जा सकते हैं।
जारी नोटिफिकेशन के अनुसार हेड कांस्टेबल रेडियो ऑपरेटर के 217 व रेडियो मैकेनिक के 230 पदों पर भर्ती होनी है। इसके लिए उम्मीदवारों को 12वीं कक्षा में भौतिकी, रसायन व गणित विषयों के साथ उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। हालांकि 12वीं ना होने पर आईटीआई पास उम्मीदवार इसके लिए पात्र होंगे। उम्मीदवारों का चयन पहले लिखित परीक्षा उसके बाद फिजिकल टेस्ट के आधार पर होगा। भर्ती के लिए पुरुष अभ्यर्थियों के साथ महिला अभ्यर्थी भी पात्र होंगे।
पात्र अभ्यर्थी 12 मई तक CISF के ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर आवेदन जमा कर सकते हैं। उम्मीदवारों की उम्र सीमा फार्म भरने की अंतिम तिथि 12 मई को 18 वर्ष से कम व 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
