Begin typing your search above and press return to search.

Good News-Govt Job: पटवारी सहित 9073 पदों पर निकली है भर्ती, ऑफिशियल वेबसाइट पर ऑनलाइन करें आवेदन...

Good News-Govt Job | Patwari 9073 job | mp job | Chief Minister Shivraj Singh Chouhan |

Good News-Govt Job: पटवारी सहित 9073 पदों पर निकली है भर्ती, ऑफिशियल वेबसाइट पर ऑनलाइन करें आवेदन...
X
By NPG News

Good News-Govt Job मध्यप्रदेश में जाॅब की तलाष कर रहे बेराजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है। सरकार ने पटवारी समेत 9073 पदों पर बंपर वैकेंसी निकाली है। इसके लिए आवेदक आज से ही ऑनलाईन कर सकते है। ये आवेदन प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल की आॅफिशियल वेबसाइड peb.mp.gov.in पर जाकर करना होगा। इन भर्तियों में अलग अलग वर्गों के लिए अलग अलग पदों पर भर्तियां की जाएंगी।

पटवारी पदों के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों को किसी भी विषय में स्नातक और हिंदी टाइपिंग व कंप्यूटर की नॉलेज होनी चाहिए। अन्य पदों के लिए उम्मीदवारों को सम्बन्धित ट्रेड में आइटीआइट या डिप्लोमा या डिग्री उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही, उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी 2023 को 18 वर्ष से कम और 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि, राज्य के आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में एमपी सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी

पदों की जानकारी

पटवारी के पद- 6755

अनारक्षित- 2113

ईडब्ल्यूएस- 569

एससी- 868

एसटी- 1738

ओबीसी- 1518

आवेदन करने की तारीख

इस भर्ती के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया 5 जनवरी 2023 से शुरू हो जाएगी और आवेदन करने की लास्ट डेट 19 जनवरी 2023 है। वहीं परीक्षा 15 मार्च 2023 से शुरू होगी। उम्मीदवार ध्यान रखें कि उन्हें अलग अलग पदों पर आवेदन करने की जरूरत नहीं है।

उम्र सीमा

आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। एससी, एसटी और ओबीसी वर्ग के लोगों को आयुसीमा में 5 वर्ष की छूट दी जाएगी। वहीं कोविड के कारण दिसंबर 2023 तक अधिकतम आयु सीमा में अभ्यर्थियों को 3 वर्ष की राहत दी जाएगी। बता दें की आयु की गणना 1 जनवरी 2023 से की जाएगी।

परीक्षा केंद्र

इस भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन भोपाल, इंदौर, जबलपुर, उज्जैन, नीमच, ग्वालियर, रतलाम, मंदसौर, सागर, सतन, खंडवा, सीधी और रीवा में किया जाएगा।

आवेदन शुल्क

उम्मीदवारों को 560 रुपये फीस देना होगी। राज्य के एससी, एसटी और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए फीस 310 रुपये ही। उम्मीदवार अपने आवेदन में जरूरी करेक्शन 24 जनवरी 2023 तक कर सकेंगे।


Next Story