Begin typing your search above and press return to search.

दिल्ली पुलिस भर्ती: 13,013 रिक्तियां भरने की मिली मंजूरी, 3521 पद दिसंबर तक भरे जाएंगे...

cgpolicetransfer
X
By Sandeep Kumar

नई दिल्ली। दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना ने दिल्ली पुलिस में जूनियर रैंक के 13,013 रिक्त पदों को जुलाई, 2024 तक भरने की मंजूरी दे दी है, जबकि इनमें से 3521 इस साल दिसंबर तक भरे जाएंगे।

सक्सेना ने रिक्त पदों को उचित प्रक्रिया के बाद भरने के निर्देश जारी किए और कहा कि विभिन्न पदों पर पर्याप्त संख्या में महिला उम्मीदवारों का चयन किया जाए।

“तदनुसार, रिक्तियों का विज्ञापन किया गया और लिखित परीक्षा, पीई और एमटी, टाइपिंग परीक्षण आयोजित किए गए। ये पद दिसंबर 2023 से जुलाई 2024 के बीच चरणबद्ध तरीके से भरे जाने हैं।'

"भरे जाने वाले पदों में शामिल हैं: 559 पुरुष और 276 महिला हेड कांस्टेबल, 1411 पुरुष कांस्टेबल ड्राइवर, 573 पुरुष और 284 महिला हेड कांस्टेबल (एडब्ल्यूओ/टीपीओ)।"

अधिकारी के अनुसार, विभिन्न रैंकों में फोटोग्राफर, ड्राफ्ट्समैन, स्टोर क्लर्क, फिटर, मास्ट लास्कर, एमटी हेल्पर, एमटीस्टोरमैन, सांख्यिकीविद्, सहायक, रेडियो तकनीशियन और वर्कशॉप हैंड्स आदि के 418 तकनीकी पद हैं, जिनके लिए ट्रेड/कौशल परीक्षा की आवश्यकता होती है।

अधिकारी ने कहा, इसके अलावा, 840 मल्टी-टास्किंग स्टाफ भी भरे जा रहे हैं। एसएससी द्वारा की जा रही भर्तियों में से 11,214 भरने के विभिन्न चरणों में हैं और 1799 रिक्तियों को भर्ती के लिए जल्द ही विज्ञापित किया जाना है।”

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story