Civil Judge Recruitment 2025: वकालत में करियर बनाने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी: हाईकोर्ट में सिविल जज की निकली बंपर वैकेंसी, 1 लाख ज्यादा होगी सैलरी...
Civil Judge Recruitment 2025: वकालत में करियर बनाने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी: हाईकोर्ट में सिविल जज की निकली बंपर वैकेंसी, 1 लाख ज्यादा होगी सैलरी...

Civil Judge Recruitment 2025
Civil Judge Recruitment 2025: अगर वकालत के क्षेत्र में करियर बनाने का सपना देख रहे है तो आप लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है। हाईकोर्ट की तरफ से सिविल जज के लिए बंपर पदों पर भर्ती की नोटिफिकेशन जारी हुआ है। यहां इस भर्ती के लिए हाई कोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट hcraj.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि इस पद पर सैलरी के तौर पर 1,36,520 रुपये मिलेंगे। तो चालिए जानते है पूरी डिटेल्स...
नोटिफिकेशन के अनुसार, हाईकोर्ट की इस वैकेंसी में आवेदन प्रक्रिया 1 मार्च 2025 से शुरू हो जाएंगी। इसमें आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 30 मार्च 2025 तक का समय दिया गया है। इसमें आवेदन फीस जमा करने के लिए कैंडिडेट्स को 31 मार्च तक का समय दिया गया है। वहीं, आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स नीचे दिए स्टेप्स से एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं।
ऐसे करें आवेदन
- इसमें आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट- hcraj.nic.in पर जाना होगा।
- वेबसाइट की होम पेज पर Current Openings के लिंक पर जाना होगा।
- अगले पेज पर Civil Judge Posts के लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद Rajasthan High Court Civil Judge Recruitment 2025 के ऑप्शन पर जाएं।
- अगले पेज पर मांगी गई डिटेल्स से रजिस्ट्रेशन कर लें।
- रजिस्ट्रेशन के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं।
- आवेदन होने के बाद प्रिंट जरूर ले लें।
आवेदन देने की फीस
राजस्थान हाईकोर्ट में सिविल जज पद पर आवेदन करने के लिए जनरल कैटेगरी और अन्य राज्य के कैंडिडेट्स को फीस के तौर पर 1500 रुपये जमा करना होगा। इसके अलावा ओबीसी और EWS के लिए फीस 1200 रुपये है। वहीं, एससी-एसटी और दिव्यांग के लिए फीस 800 रुपये है। फीस का भुगतान ऑनलाइन कर सकते हैं।
कितनी होगी सैलरी
राजस्थान हाईकोर्ट में सिविल जज के पद पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से एलएलबी या बीए एळएलबी की डिग्री होनी चाहिए। वहीं, उम्मीदवारों की उम्र 21 साल से ज्यादा 40 साल से कम होनी चाहिए। इसमें उम्मीदवारों के उम्र की गणना 1 जनवरी 2016 के आधार पर होगी। इस पद पर सेलेक्ट होने वाले कैंडिडेट्स को सैलरी के तौर पर 77,840 रुपये से 1,36,520 रुपये मिलेंगे।