Begin typing your search above and press return to search.

छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल भर्ती : 50 पदों पर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का शेड्यूल जारी, जानें कब और कहाँ जाना हैं

छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल भर्ती : छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए एक महत्वपूर्ण अपडेट सामने आया है।

छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल भर्ती : 50 पदों पर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का शेड्यूल जारी, जानें कब और कहाँ जाना हैं
X

छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल भर्ती : 50 पदों पर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का शेड्यूल जारी, जानें कब और कहाँ जाना हैं

By UMA

Chhattisgarh Police Recruitment 2026 : रायपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए एक महत्वपूर्ण अपडेट सामने आया है। छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (CAF) के अंतर्गत विभिन्न चिकित्सा संवर्ग के 50 पदों पर भर्ती के लिए दस्तावेज सत्यापन (Document Verification) की आधिकारिक समय-सारणी जारी कर दी गई है। चयन प्रक्रिया के अगले चरण में पहुँचने वाले अभ्यर्थियों को अब अपने प्रमाण पत्रों की जांच करानी होगी।

Chhattisgarh Police Recruitment 2026 : इन पदों पर होनी है भर्ती

भर्ती समिति द्वारा जारी सूचना के अनुसार, यह प्रक्रिया भर्ती वर्ष 2023-24 के अंतर्गत इन पदों के लिए आयोजित की जा रही है, मेल एवं फीमेल नर्स, लैब टेक्नीशियन, फार्मासिस्ट, नर्सिंग असिस्टेंट, ड्रेसर और कम्पाउंडर

महत्वपूर्ण तिथियां और स्थान

दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया 12 जनवरी 2026 से शुरू होकर 2 फरवरी 2026 तक चलेगी। सभी चयनित अभ्यर्थियों को रायपुर स्थित 4वीं वाहिनी, छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल, माना के भर्ती केंद्र पर उपस्थित होना होगा। मेल नर्स 12 और 13 जनवरी, फीमेल नर्स, 14 जनवरी से 21 जनवरी, लैब टेक्नीशियन, 22 जनवरी और फार्मासिस्ट, 23, 27, 28 और 29 जनवरी, नर्सिंग असिस्टेंट एवं ड्रेसर, 30 जनवरी कम्पाउंडर, 2 फरवरी

अभ्यर्थियों के लिए जरूरी निर्देश

भर्ती समिति के अध्यक्ष ने स्पष्ट किया है कि सभी उम्मीदवारों को सुबह 8:00 बजे अनिवार्य रूप से रिपोर्ट करना होगा। अभ्यर्थियों को अपने साथ सभी मूल दस्तावेज (Original Documents), उनकी स्व-सत्यापित छायाप्रति और पहचान पत्र ले जाना आवश्यक है।

प्रवेश पत्र (Admit Card) परीक्षा तिथि से 10 दिन पहले ही छत्तीसगढ़ पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट www.cgpolice.gov.in पर अपलोड कर दिए गए हैं। उम्मीदवार अपने रोल नंबर के माध्यम से इसे डाउनलोड कर सकते हैं। देरी से पहुंचने या दस्तावेज अपूर्ण होने की स्थिति में उम्मीदवारी रद्द की जा सकती है, इसलिए अभ्यर्थियों को समय और नियमों का विशेष ध्यान रखने की सलाह दी गई है।

Next Story