Begin typing your search above and press return to search.

छत्तीसगढ़ जॉब न्यूज़: स्वास्थ्य विभाग, आयुर्वेद विभाग सहित यहां होगी कई पदों पर सरकारी भर्ती, जल्दी करें आवेदन...

नौकरी की ख़बरों के लिए पढ़ते रहें NPG.NEWS

छत्तीसगढ़ जॉब न्यूज़: स्वास्थ्य विभाग, आयुर्वेद विभाग सहित यहां होगी कई पदों पर सरकारी भर्ती, जल्दी करें आवेदन...
X
By Sandeep Kumar

रायपुर

बलौदाबाजार में 132 रिक्त पदों पर भर्ती

जिला बलौदाबाजार-भाटापारा अंतर्गत राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एवं 15वां वित्त आयोग के तहत विभिन्न संविदा पदों के कुल 132 रिक्त पदों तथा जिला खनिज न्यास निधि अंतर्गत कुल 12 अस्थायी पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मंगाए गये हैं। इच्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला- बलौदाबाजार- भाटापारा (छ.ग.) के पते पर 16 जून 2023 तक सायं 5 बजे तक बंद लिफाफे में केवल रजिस्टर्ड डाक अथवा स्पीड पोस्ट से निर्धारित प्रारुप में भेज सकते हैं। सभी पदों हेतु आवेदन निःशुल्क रखा गया है। विज्ञापन से संबंधित विस्तृत दिशा-निर्देश, नियम-शर्तें एवं आवेदन पत्र के प्रारूप हेतु अधिकारिक वेबसाईट www.balodabazar.gov.in डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट बलौदाबाजार डॉट जीओवी डॉट इन अथवा कार्यालयीन सूचना पटल का अवलोकन कर सकते हैं।

बीजापुर आयुर्वेद विभाग में रिक्त पदों पर भर्ती

बीजापुर जिले के अन्तर्गत चतुर्थ श्रेणी औषधालय सेवक, मसाजर वार्ड ब्यॉय, रसोईया, किचन सर्वेट, चौकीदार के रिक्त पदों की पूर्ति सीधी भर्ती के माध्यम से किये जाने हेतु योग्यता धारित करने वाले छत्तीसगढ़ राज्य के स्थानीय निवासी उम्मीदवारों से 31 मई 2023 से 26 जून 2023 सायं 05:30 बजे तक केवल रजिस्टर्ड डाक अथवा स्पीड पोस्ट के माध्यम से निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये हैं। अधिक जानकारी के लिए जिले के वेबसाईड www.bijapur.gov.in एवं जिला आयुर्वेद कार्यालय बीजापुर के सूचना पटल में भी अवलोकन हेतु उपलब्ध है।

सूरजपुर स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट स्कूल भर्ती

जिले में संचालित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट (अंग्रेजी माध्यम) उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, के रिक्त पदों पर प्रतिनियुक्ति, संविदा भर्ती हेतु जारी विज्ञापन किया गया था। जिसके द्वारा जारी विज्ञापन क्रमांक 3713 एसएजीईएस प्रतिनियुक्ति संविदा 08 मई 2023 के माध्यम से जिले में स्वीकृत नवीन स्वामी आत्मानंद (अंग्रेजी माध्यम) विद्यालय बसदेई, चेन्द्रा एवं रामानुजनगर तथा पूर्व से संचालित विद्यालय बिहारपुर में शेष रिक्त पदों पर प्रतिनियुक्ति, संविदा भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया गया था प्राप्त आवेदन पत्रों का जांच एवं सत्यापन उपरांत अभ्यर्थियों की पात्र-अपात्र सूची प्रकाशित किया जा रहा है जिन किसी भी अभ्यर्थियों को कोई दावा, आपत्ति हो तो 06 जून 2023 तक कार्यालयीन समय प्रातः 10.30 से सायं 5.30 तक कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी, संयुक्त जिला कार्यालय जिला में अपना दावा आपत्ति प्रस्तुत कर सकते है। नियत तिथि के पश्चात दावा-आपत्ति स्वीकार नही किया जावेगा।

जगदलपुर महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना में भर्ती

महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना अन्तर्गत तकनीकी सहायक के रिक्त पदों पर संविदा नियुक्त किए जाने हेतु अभ्यर्थियों के मूल प्रमाण पत्रों की जांच/मिलान हेतु 12 जून 2023 को प्रातः 10.30 बजे जिला परियोजना लाइवलीहुड काॅलेज नकटी सेमरा आड़ावाल जगदलपुर में उपस्थित होने हेतु अभ्यर्थियों द्वारा प्रस्तुत किए गए लिफाफा में अंकित पत्ते पर पंजीकृत डाक के माध्यम से बुलावा-पत्र सूचना पत्र भेजा गया है। मुख्य कार्यापालन अधिकारी जिला पंचायत बस्तर से प्राप्त जानकारी अनुसार अभ्यर्थियों की सूची का अवलोकन जिले की वेबसाईट www.bastar.gov.इन पर भी किया जा सकता है।

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story