Begin typing your search above and press return to search.

Chhattisgarh Job News-बंपर भर्ती: शिक्षक, ग्रंथपाल, कृषि विभाग, हॉस्पिटल सहित इन जिलों में निकली भर्ती, करें आवेदन...

Durg Rojgar Camp
X
By Sandeep Kumar Kadukar

Chhattisgarh Job News रायपुर। स्वामी आत्मानंद स्कूल, एकलव्य आदर्श स्कूल, जिला अस्पताल सहित छत्तीसगढ़ के कई जिलों में संविदा भर्तियां निकली है। नीचे पढ़ें जिलेवार जानकारी...

-रायपुर स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय योजना अंतर्गत रायपुर जिला के भरत देवांगन उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय खरोरा, स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय गोगांव, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय तिलक नगर गुढ़ियारी, निवेदिता अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय गुरुनानक चौक, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय सरोना तथा स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय अभनपुर के लिए व्याख्याता, शिक्षक, कम्प्यूटर शिक्षक, सहा. शिक्षक एवं ग्रंथपाल के संविदा पदों पर भर्ती की जायेगी। जिला शिक्षा अधिकारी रायपुर ने बताया कि इच्छुक आवेदकों से 20 मई शाम 5 बजे तक सीधे स्पीड पोस्ट, पंजीकृत डाक, कुरियर द्वारा कार्यालय प्राचार्य, स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय, एन.एच.एम.एम.आई. अस्पताल के पास लालपुर रायपुर, पिन कोड़ 492015 के पते पर आवेदन आमंत्रित किये गए हैं। रिक्त पदों की संख्या भर्ती नियम और शर्ते आदि एवं आवेदन पत्र प्रारूप वेबसाईट https://raipur.gov.in/ देखे एवं डाउनलोड किए जा सकते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि निर्धारित तिथि के बाद कोई भी आवेदन पत्र स्वीकार नही किया जावेगा।

-कोण्डागांव जिले के स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय धनोरा, बड़ेराजपुर, लंजोड़ा, शामपुर एवं दहिकोंगा विद्यालय प्रबंधन एवं संचालन समिति जिला कोण्डागांव के अधीन स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों के लिए सविदा भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किये गये है। इस हेतु 16 मई से 18 मई 2023 तक वॉक-इन-इंटरव्यु के माध्यम से भर्तियां की जायेगी। वॉक-इन-इंटरव्यु का आयोजन स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय जामकोटपारा कोण्डागांव में प्रातः 10:00 बजे से किया जायेगा। इस संबंध में अधिक जानाकरी हेतु अभ्यर्थी जिले की वेबसाईट https://kondagaon.gov.in/ पर अवलोकन कर सकते है।

-बेमेतरा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत विभिन्न राष्ट्रीय कार्यक्रम में रिक्त संविदा पदों पर भर्ती किये जाने हेतु समस्त अर्हताधारी इच्छुक अभ्यर्थियों से 19 मई 2023 सायं 05ः00 बजे तक कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बेमेतरा में पंजीकृत डाक/स्पीड पोस्ट के माध्यम से आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है। निर्धारित तिथि उपरांत एवं अन्य किसी माध्यम से प्राप्त आवेदन पत्रों पर कोई विचार नहीं किया जावेगा। आवेदन से संबंधित समस्त विस्तृत दिशा-निर्देश, पदों का विवरण,नियम, शर्त एवं आवेदन पत्र का प्रारूप कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बेमेतरा के सूचना पटल तथा जिला बेमेतरा की आधिकारिक वेबसाईट https://bemetara.gov.in/ पर अवलोकन कर सकते हैं।

-कोण्डागांव भारत सरकार जनजातीय कार्य मंत्रालय द्वारा प्रदेश में संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों के संचालन हेतु गठित छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय आदिम जाति कल्याण आवासीय एवं आश्रम शैक्षणिक संस्थान समिति रायपुर छत्तीसगढ़ के अंतर्गत जिला कोण्डागांव में संचालित एकलव्य आदर्श आवसीय विद्यालयों में शैक्षणिक सत्र 2023-24 हेतु अस्थायी रूप से मानदेय पर अध्यापन कार्य हेतु अतिथि शिक्षकों (नवीन अथवा सेवा निवृत्त शिक्षकों) निश्चित मानदेय की व्यवस्था हेतु पात्र अभ्यर्थियों से आवेदन पत्र 20 मई तक आमंत्रित किये गये है। इसमें हिन्दी, अंग्रेजी, गणित, भौतिक, रासायन पदों पर पीजीटी शिक्षकों की भर्ती की जायेगी। इस संबंध में विस्तृत जानकारी हेतु विभाग की वेबसाइट http://eklavya.cg.nic.in/ पर तथा जिले के वेबसाइट पर https://kondagaon.gov.in/ अवलोकन किया जा सकता है।

-कोण्डागांव कार्यालय उप संचालक कृषि कोण्डागांव द्वारा जारी विज्ञप्ति अनुसार छत्तीसगढ़ शासन कृषि विकास एवं कल्याण तथा जैव प्रौद्योगिकी विभाग मंत्रालय रायपुर द्वारा प्राप्त निर्देशों के परिपालन में डब्लूडीसी-पीएमकेएसवाय 2.0 परियोजना के सफल संचालन हेतु विभिन्न संविदा पदों पर भर्ती हेतु आवेदन 31 मई 2023 को कार्यालयीन समय सायं 05 बजे तक आमंत्रित किये गये हैं। जिसमें तकनिकी विशेषज्ञ (अभियांत्रिकी) के 01 पद, प्रबंध विशेषज्ञ के 01 पद तथा लेखापाल सह डाटा एंट्री ऑपरेटर के 01 पद पर भर्ती की जानी है। इस हेतु आवेदन कार्यालय उप संचालक कृषि जिला कोण्डागांव छ0ग0 में जमा किये जायेंगे। इस संबंध में अधिक जानकारी हेतु आवेदक जिले की वेबसाइट https://kondagaon.gov.in/ पर जाकर अवलोकन एवं विस्तृत विज्ञापन प्राप्त कर सकते है।

-जगदलपुर जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र आड़ावाल जगदलपुर में 15 मई को सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया गया है। इस प्लेसमेंट कैम्प में भारतीय जीवन बीमा निगम जगदलपुर एलआईसी एजेंट में 50 के पद के लिए 12वीं पास और आरसीए में 50 के पद के लिए 10वीं पास, एसबीआई लाईफ इंश्योरेंस में एजेंट के लिए 50 पद 12वीं पास भर्ती हेतु रोजगार शिविर का आयोजन किया जा रहा हैै।



Sandeep Kumar Kadukar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story