Begin typing your search above and press return to search.

Chhattisgarh Fire Department Recruitment 2025: 295 पदों पर होगी भर्ती, 12वीं पास 1 जुलाई से करें आवेदन

Chhattisgarh Fire Department Recruitment 2025: छत्तीसगढ़ अग्निशमन विभाग में बंपर भर्ती निकली है। उम्मीदवार 1 जुलाई से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। 12वीं पास उम्मीदवार ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

Chhattisgarh Fire Department Recruitment 2025: 295 पदों पर होगी भर्ती, 12वीं पास 1 जुलाई से करें आवेदन
X
By Sandeep Kumar

Chhattisgarh Fire Department Recruitment 2025: रायपुर। छत्तीसगढ़ में बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर हैं। अग्निशमन विभाग में 295 पदों पर भर्ती निकली है। विभाग की ओर से स्टेशन अफसर उप निरीक्षक, वाहन चालक, वाहन चालक कम ऑपरेटर, फायर मेन, स्टोर कीपर, मैकेनिक, वाच रूम ऑपरेटर, वायरलैस ऑपरेटर संविदा के पद शामिल है। इस भर्ती के लिए 1 जुलाई से 31 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक व योग्य अभ्यर्थी https://cghgcd.gov.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। सभी पदों के लिए फिजिकल टेस्ट भी होगा।

अग्निशमन व आपातकालीन सेवाएं तथा एसडीआरएफ छत्तीसगढ़ में विभिन्न पदों के लिए भर्ती की जाएगी। इसमें 295 रिक्त पद शामिल है। छत्तीसगढ़ के स्थानीय निवासी वेबसाइट https://cghgcd.gov.in/ पर आवेदन कर सकते है।

ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तारीख 01 जुलाई 2025, अंतिम तारीख 31 जुलाई 2025 है। इसके बाद त्रुटि सुधार 10 अगस्त 2025 तक किया जाएगा।

पदों की संख्या

कुल-295

सब इंस्पेक्टर-21

वाहन चालक-14

ऑपरेटर-86

फायर मैन-117

स्टोर कीपर-32

मैकेनिक-2

वाॅचरूम ऑपरेटर-19

वायलैस ऑपरेटर-4

योग्यता

अग्निशमन में बीएससी, बीई, 12वीं पास, आईटीआई से डीजल मैकेनिक ट्रेंड में डिप्लोमा।

आयु सीमा

18 वर्ष से 28 वर्ष तक। आरक्षित वर्गाें में अधिकतम आयु सीमा पांच वर्ष की छूट दी गई है।

ऐसे होगा चयन

आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक माप और शारीरिक दक्षता परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। लिखित परीक्षा में उम्मीदवारों से 100 अंकों के बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे।

करें आवेदन

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cghgcd.gov.in पर क्लीक करें।

फिर सभी जानकारी और आवश्यक दस्तावेज की स्कैन कॉपी को अपलोड करें।

अब आपके सामने एप्लीकेशन फीस का भुगतान करने के लिए आ जायेगा।

अब फिर सबमिट बटन पर क्लिक करें और एक प्रिंट आउट भी निकाल लें।


Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story