Begin typing your search above and press return to search.

CGPSC Superintendent Bharti 2025: सरकारी नौकरी का शानदार मौका! छत्तीसगढ़ महिला एवं बाल विकास विभाग में निकली भर्ती, बस होनी चाहिए ये डिग्रियां, यहां जानिए पूरी डिटेल्स

CGPSC Sarkari Naukri: रायपुर: अगर आप भी नौकरी की तलाश कर छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने महिला एवं बाल विकास विभाग में अधीक्षक के 55 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है, जिसके लिए आवेदन की प्रक्रिया 10 अक्टूबर से शुरु होने वाली है। ऐसे में चलिए जानते हैं कि इसके लिए योग्यता, आयु, फीस, सिलेक्शन, प्रोसेस और सैलरी क्या होगी।

CGPSC Superintendent Bharti 2025: सरकारी नौकरी का शानदार मौका! छत्तीसगढ़ महिला एवं बाल विकास विभाग में निकली भर्ती, बस होनी चाहिए ये डिग्रियां, यहां जानिए पूरी डिटेल्स
X
By Chitrsen Sahu

CGPSC Sarkari Naukri: रायपुर: अगर आप भी सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए हैं। दरअसल, छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने महिला एवं बाल विकास विभाग में अधीक्षक के 55 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है, जिसके लिए आवेदन की प्रक्रिया 10 अक्टूबर से शुरु होने वाली है। ऐसे में चलिए जानते हैं कि इसके लिए योग्यता, आयु, फीस, सिलेक्शन, प्रोसेस और सैलरी क्या होगी।

अधीक्षक के 55 पदों पर होगी भर्ती

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत अधीक्षक (बाल देखरेख संस्था) के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने जो नोटिफिकेशन जारी किया है उसके मुताबिक, महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत अधीक्षक (बाल देखरेख संस्था) के 55 पदों पर भर्ती होगी।

शैक्षणिक योग्यता

  • मास्टर इन सोशल वर्क
  • सोशियोलॉजी
  • साइकोलॉजी में मास्टर डिग्री या फिर लॉ की डिग्री

आयु सीमा

  • न्यूनतम- 21 साल
  • अधिकतम- 30 साल

आवेदन शुल्क

  • SC-ST,OBC और PWD के लिए- 300 रुपए
  • अन्य- 400 रुपए

कब होगी परीक्षा

संभावना जताई जा रही है कि परीक्षा 18 जनवरी 2026 को आयोजित की जाएगी। इसके लिए रायपुर, बिलासपुर, अंबिकापुर, दुर्ग और जगदलपुर में परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे।

चयन प्रक्रिया

  • लिखित परीक्षा
  • इंटरव्यू

सैलरी

9300 से लेकर 34800 रुपए प्रति माह

आवेदन शुरू होने की तारीख

ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 10 अक्टूबर से शुरु हो रही है।

आवेदन की आखिरी तारीख

आवेदन करने की आखिरी तारीख 8 नवंबर 2025 है।

कैसे करें आवेदन

अगर आप भी महिला एवं बाल विकास विभाग में अधीक्षक के 55 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो उसके लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://www.psc.cg.gov.in/ पर जाएं।

इसके बाद भर्ती से संबंधित रिक्तियों के अनुभाग पर जाएं और रजिस्ट्रेशन करके पूरी जानकारी भर दें।

अब अपने जरूरी दस्तावेज जमा करें और फीस जमा करके सबमिट पर क्लिक करें।

इसके बाद आप उसका प्रींटआउट निकालकर अपने पास रख लें।

Next Story