Begin typing your search above and press return to search.

CG सरकारी भर्ती: 106 पदों पर होगी सीधी भर्ती...सहायक ग्रेड-3, स्टेनो टायपिस्ट, ड्रायवर, भृत्य, सहित इन पदों पर 21 जून तक करें आवेदन

राजस्व विभाग के अंतर्गत तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी,सहायक ग्रेड-3, स्टेनो टायपिस्ट, वाहन चालक, भृत्य, अर्दली, चौकीदार, फर्राश सहित कुल 106 रिक्त पदों की पूर्ति के लिए सीधी भर्ती के माध्यम से आवेदन मंगाए गए

Durg Rojgar Camp
X
By Sandeep Kumar Kadukar

बलौदाबाजार। राजस्व विभाग में जिला स्थापना एवं भू-अभिलेख शाखा के अंतर्गत कार्यालय कलेक्टर जिला बलौदाबाजार-भाटापारा के राजस्व विभाग के अंतर्गत तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी,सहायक ग्रेड-3, स्टेनो टायपिस्ट, वाहन चालक, भृत्य, अर्दली, चौकीदार, फर्राश सहित कुल 106 रिक्त पदों की पूर्ति के लिए सीधी भर्ती के माध्यम से आवेदन मंगाए गए है।

इच्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन कार्यालय कलेक्टर बलौदाबाजार- भाटापारा के पते पर 21 जून 2023 सायं 5 बजे तक केवल रजिस्टर्ड डाक अथवा स्पीड पोस्ट के माध्यम से निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र भेज सकते है। विज्ञापन से संबंधित विस्तृत जानकारी हेतु जिले के वेबसाईट सीजी डाट एनआई डाट इन स्लेस बलौदाबाजार पर एवं जिला कार्यालय के सूचना पटल का अवलोकन कर सकते है।

वहीँ, कांकेर शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय कांकेर में स्वीकृत चतुर्थ श्रेणी के वार्ड ब्वाय के पद पर भर्ती हेतु विशेष कनिष्ठ कर्मचारी चयन बोर्ड से प्राप्त मेरिट सूची अनुसार 26 जून से 16 अगस्त तक अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों का सत्यापन किया जायेगा। शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. एम.एल. गर्ग ने जानकारी दी है कि अभ्यर्थी सत्यापन हेतु शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय नांदनमारा कांकेर में निर्धारित तिथि एवं समय अनुसार अपने दस्तावेजों की मूल प्रति के साथ उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे। विस्तृत जानकारी हेतु जिले के वेबसाईट https://kanker.gov.in/ एवं https://gmckanker.in/ का अवलोकन किया जा सकता है।

Sandeep Kumar Kadukar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story