Begin typing your search above and press return to search.

CG न्यूज़- महंगाई भत्ता: सरकार से पेंशनरों को 34% महंगाई भत्ता दिलाने की मांग, पेंशनरों द्वारा किया जायेगा 9 अगस्त को राहुल गांघी के बंगले पर हनुमान चालीसा पाठ...

CG न्यूज़- महंगाई भत्ता: सरकार से पेंशनरों को 34% महंगाई भत्ता दिलाने की मांग, पेंशनरों द्वारा किया जायेगा 9 अगस्त को राहुल गांघी के बंगले पर हनुमान चालीसा पाठ...
X
By NPG News

रायपुर। महंगाई राहत के आदेश जारी नहीं होने से राज्य के पेंशनरों में निराशा है। केन्द्र के समान 34% महंगाई राहत दिलाने और मध्यप्रदेश राज्य पुनर्गठन अधिनियम 2000 की धारा 49(6) को विलोपित करने की मांग को लेकर छत्तीसगढ़ सरकार के पेंशनर्स के साथ उपेक्षापूर्ण रवैया अपनाने से नाराज छत्तीसगढ़ के पेंशनर्स राजधानी रायपुर में सैंकड़ों की संख्या 25 जुलाई को सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ किया गया था।

अब छत्तीसगढ़ के 51पेंशनर्स का दल कांग्रेस के पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के आवास 12 तुगलक लेन नई दिल्ली में 9 अगस्त को क्रांति दिवस पर सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ करने की तैयारी में जुट गए है। राज्य के पेंशनरों को केन्द्र के बराबर 34% महंगाई राहत देने के आदेश प्रसारित करने छत्तीसगढ़ सरकार को सद्बुद्धि देने आग्रह करेंगे।

जारी विज्ञप्ति में छत्तीसगढ़ राज्य संयुक्त पेंशनर्स फेडरेशन के अध्यक्ष वीरेन्द्र नामदेव ने बताया है कि राहुल गांघी केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों के महंगाई भत्ता लम्बित रहने पर मोदी सरकार पर खूब बरसे थे और ट्वीट कर कहा था "कर्मचारियों-पेंशनरों का डी ए/डी आर रोकना लूट और अपराध है"

अब जब छत्तीसगढ़ राज्य सरकार पेंशनरों के डी. आर. को केन्द्र के बराबर देने के मामले में मध्यप्रदेश सरकार के प्रस्ताव पर कटौती कर रहें हैं और तब राहुल चुप है जबकि उन्हें इसे तत्काल संज्ञान में लेकर सरकार को तुरंत आदेश जारी करने की निर्देश देना चाहिए।भूपेश सरकार के उपेक्षा पूर्ण रवैये से राज्य के पेंशनरो में आक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है।

छत्तीसगढ़ राज्य सँयुक्त पेन्शनर फेडरेशन के अध्यक्ष वीरेन्द्र नामदेव तथा फेडरेशन से जुड़े प्रगतिशील पेन्शनर कल्याण संघ के प्रांताध्यक्ष आर पी शर्मा, पेन्शनर कल्याण संघ के प्रांताध्यक्ष डॉ डी पी मनहर, पेन्शनर एसोसिएशन के प्रांताध्यक्ष यशवन्त देवान, भारतीय राज्य पेंशनर महासंघ छत्तीसगढ़ प्रदेश के जयप्रकाश मिश्रा एवं पेन्शनर समाज से ओ पी भट्ट ने पेंशनरो से आव्हान किया है कि अधिक से अधिक संख्या में दिल्ली जाकर राहुल गांघी के बंगले के समक्ष सामुहिक हनुमान चालीसा पाठ के कार्यक्रम को सफल बनाने जुट जाएं।

Next Story