Begin typing your search above and press return to search.

CG News- जॉब Alert: छत्तीसगढ़ के इन दो जिलों में होगी बंपर भर्ती, 18 नवंबर को प्लेसमेंट कैंप...

Durg Rojgar Camp
X
By NPG News

रायपुर। शिक्षित बेरोजगार युवओं के लिए अच्छी खबर है। धमतरी और गरियाबंद निजी क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध कराने हेतु 18 नवम्बर को प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। धमतरी जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र द्वारा शिक्षित बेरोजगारों को निजी क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध कराने हेतु 18 नवम्बर को प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। सुबह 11 से शाम चार बजे तक कम्पोजिट भवन के कमरा नंबर 45 में आयोजित इस प्लेसमेंटर कैम्प में निजी क्षेत्र के नियोजक द्वारा स्टुडेंट ट्रेनी के कुल 100 पदों पर भर्ती के लिए साक्षात्कार लिया जाएगा। उप संचालक, जिला रोजगार एवं स्वरोजगार प्रशिक्षण केन्द्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार ऐसे आवेदक जिनकी शैक्षणिक योग्यता दसवीं पास और कम से कम 50 प्रतिशत अंक हो, वे प्लेसमेंट कैम्प की साक्षात्कार प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं। इसके लिए आवेदक को शैक्षणिक/तकनीकी योग्यता प्रमाण पत्र, निवास, जाति, रोजगार कार्यालय का पंजीयन प्रमाण पत्र और दो पासपोर्ट साइज के फोटो के साथ उपस्थित होना होगा।

वहीं, गरियाबंद जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, गरियाबंद द्वारा 18 नवम्बर 2022 शुक्रवार को प्रातः 11ः00 बजे से दोपहर 03.00 बजे तक कार्यालय परिसर में निःशुल्क प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जायेगा। जिसमें निजी प्रतिष्ठान टैंगो सिक्युरिटी सर्विसेस प्राईवेट लिमिटेड रायपुर द्वारा सिक्युरिटी सुपरवाईजर के 05 एवं सिक्युरिटी गार्ड के के 30 कुल 35 रिक्त पदों पर भर्ती की कार्यवाही की जायेगी। निजी प्रतिष्ठानों में रोजगार के इच्छुक एवं शैक्षणिक योग्यता सिक्युरिटी सुपरवाईजर हेतु 12वीं पास एवं सिक्युरिटी गार्ड हेतु 10वीं पास योग्यता रखने वाले छ.ग. के निवासी आवेदक अपने दो पासपोर्ट साइज फोटो एवं समस्त शैक्षणिक योग्यता संबंधी अंकसूची/प्रमाण पत्र की मूल प्रति एवं छायाप्रति के साथ जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र गरियाबंद में निर्धारित तिथि एवं समय पर उपस्थित होकर निःशुल्क प्लेसमेंट कैम्प का लाभ उठायें। प्लेसमेंट कैंप के संबंध में कार्यालय दूरभाष क्रमांक +91-07706-241269, मो.नं. +91-9329559607, +91-8963970727 में संपर्क कर सकते हैं।

Next Story