CG News: मुंगेली। विशेष रूप से कमजोर जनजाति समूह की सामाजिक आर्थिक उन्नति एवं बैगा आदिवासी परिवारों को विभिन्न शासकीय योजनाओं का लाभ एक मंच पर दिलाने के लिए पीएम जनमन योजना अंतर्गत लोरमी विकासखंड के ग्राम खुड़िया में आज विशेष मेगा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में उप मुख्यमंत्री अरूण साव शामिल हुए। उप मुख्यमंत्री साव का शिविर स्थल में पहुंचने पर खुमरी पहनाकर तथा प्रतिकात्मक हल प्रदान कर भव्य स्वागत किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत उप मुख्यमंत्री ने दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने शिविर में लगाए गए स्टालों का अवलोकन किया और विभाग द्वारा संचालित योजनाओं एवं लाभान्वित हितग्राहियों की जानकारी ली। उन्होंने शिविर स्थल में विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर के अंतर्गत प्रचार वैन में चल रहे प्रधानमंत्री का रिकार्डेड संदेश और चलचित्र के प्रसारण का भी अवलोकन किया। शिविर में उप मुख्यमंत्री ने 20 बैगा आदिवासी युवाओं को अतिथि शिक्षक के लिए नियुक्ति पत्र एवं विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत हितग्राहियों को चेक एवं सामाग्री वितरण कर लाभान्वित किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए साव ने कहा कि विशेष रूप से कमजोर जनजाति समूह की सामाजिक आर्थिक उन्नति के लिए आज खुड़िया में पीएम जनमन मेगा शिविर लगाया गया है। एक ही मंच पर विभिन्न विभागों द्वारा शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित शिविर लगाई गई है। शिविर के माध्यम से सरकार को आपके गांव में लाकर खड़ा किया गया है। शिविर में जितना स्टॉल लगा है, उसका जरूर अवलोकन करें। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि पहली बार ऐसा योजना बना है, जिसमें गांव, गरीब के द्वार तक सरकार पहुंच रही है और वंचित पात्र हितग्राहियों को योजनाओं की जानकारी के साथ उन्हें लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार आप सभी की समस्याओं का हल करने के लिए तत्पर है। हम सब मिलकर पीएम मोदी के सपना को साकार करेंगे। खुशहाल भारत, विकसित भारत का निर्माण करेंगे।
साव ने कहा कि जब तक गांव, गरीब किसान की तरक्की नहीं होगी, तब तक देश की तरक्की नहीं होगी। सरकार बनने के बाद हमने मोदी की गारंटी को पूरा करने की शुरुआत कर दी है। सबसे पहले 18 लाख गरीब परिवारों का आवास बनाने का निर्णय लिया गया। इसके बाद प्रदेश के 12 लाख किसानों के खाते में लंबित बोनस की राशि का अंतरण किया गया। उन्होंने कहा कि 31 सौ रूपए प्रति क्विंटल के हिसाब से 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदी की जाएगी। गरीब परिवार के जीवन में खुशहाली आए। इसका इंतजाम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया है। आज एक किसान आदिवासी समाज का बेटा प्रदेश का मुख्यमंत्री बना है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के साथ खुड़िया क्षेत्र के विकास के लिए चर्चा हुई है, जिसमें उन्होंने क्षेत्र की तरक्की के लिए काम करने हेतु भरोसा दिलाया है।
कलेक्टर राहुल देव ने कहा कि इस शिविर का उद्देश्य विशेष रूप से कमजोर जनजाति समूह की सामाजिक आर्थिक उन्नति के लिए कार्य करते हुए विभिन्न शासकीय योजनाओं का लाभ बैगा आदिवासी परिवारों को दिलाना है। इस हेतु विभिन्न विभागों के समन्वय से पेयजल, आवास, सड़क, मोबाईल मेडिकल यूनिट, छात्रावास निर्माण, आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से पोषण, वनधन केंद्र की स्थापना, इंटरनेट एवं मोबाईल सर्विस की उपलब्धता तथा आजीविका संवर्धन हेतु कौशल विकास सहित महत्वपूर्ण गतिविधियों का क्रियान्वयन किया जा रहा है। ताकि समाज के अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति को भी इसका लाभ दिलाया जा सके। उन्होंने कहा कि जिले के 41 पीवीटीजी बसाहटों ग्रामों में 08 हजार से अधिक बैगा निवासरत हैं। उन्होंने शासन की सभी योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन की बात कही।
3 एंबुलेंस को हरी झंडी
अरूण साव ने सुदूर वनांचल क्षेत्र के बैगा आदिवासी परिवारों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने शिविर से तीन एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि अचानकमार क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में अलग-अलग दिवस कैंप लगाकर लोगों को स्वास्थ्य सुविधा का लाभ दिलाया जायेगा।
शिविर में विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत हितग्राहियों को किया गया लाभान्वित
मेगा शिविर में 20 से अधिक विभागों का स्टाल लगाया गया, जिसमें स्वास्थ्य विभाग द्वारा 659 हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड वितरण, 13 हजार 234 लोगों का टीबी, सिकलसेल, बीपी, शुगर आदि जांच एवं दवा वितरण, चिप्स द्वारा 501 लोगोें का आधार कार्ड, अग्रणी बैंक द्वारा 439 लोगों का जनधन खाता, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 47 सुकन्या समृद्धि योजना खाता, खाद्य विभाग द्वारा 147 नया राशनकार्ड, 56 हितग्राहियों को उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन, सहकारिता विभाग द्वारा 347 किसानों को केसीसी एवं 09 लोगों को एटीएम वितरण, आदिवासी विकास विभाग द्वारा 20 हितग्राहियों को कम्बल व मच्छरदानी वितरण, समाज कल्याण विभाग द्वारा 126 हितग्राहियों का मुख्यमंत्री पेंशन योजना अंतर्गत पंजीयन, परिवहन विभाग द्वारा 206 लोगों का लर्निंग लाईसेंस, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा 174 हितग्राहियों को स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय, 386 प्रधानमंत्री आवास, आयुष विभाग द्वारा 239 लोगों को निःशुल्क चिकित्सा एवं काढ़ा वितरण, वन विभाग द्वारा 10 हितग्राहियों को न्यूनतम मूल्य कोदो मिलेट्स धनादेश, कृषि विभाग द्वारा 106 हितग्राहियों का किसान सम्मान निधि के तहत पंजीयन, उद्यान विभाग द्वारा 20 हितग्राहियों को नदी कछार योजनांतर्गत फलदार पौधे, सब्जी मिनी किट, उद्योग विभाग द्वारा 22 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना अंतर्गत पंजीयन, मत्स्य पालन विभाग द्वारा 06 हितग्राहियों को महाजाल, 06 हितग्राहियों को आइस बाक्स एवं 05 हितग्राहियों को अंगुलिका संचयन अनुदान, पशुधन विकास विभाग द्वारा 10 हितग्राहियों को बैक्यार्ड कुक्कुट पालन योजना के तहत रंगीन चूजे व दाना वितरण, श्रम विभाग द्वारा मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक मृत्यु एवं दिव्यांग सहायता योजनांतर्गत 10 नवीन पंजीयन एवं 01 हितग्राही को लाभान्वित, मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण योजना, मिनीमाता महतारी जतन योजना अंतर्गत 01-01 हितग्राही को लाभान्वित, राजस्व विभाग द्वारा 29 लोगों का जाति, निवास, राशनकार्ड प्रतिवेदन और शिक्षा विभाग द्वारा 37 विद्यार्थियों को जाति प्रमाण पत्र वितरण किया गया।
शिविर में कृत्रिम अंग प्रदान करने हेतु दिव्यांगजनों का परीक्षण एवं माप किया गया
शिविर में समाज कल्याण विभाग द्वारा स्टाल लगाया गया था, जिसमें कृत्रिम अंग प्रदान करने हेतु जिले के अस्थि बाधित दिव्यांगजनों का परीक्षण एवं माप किया गया। शिविर में 29 दिव्यांगजनों ने आवेदन प्रस्तुत किया। विकासखण्ड पथरिया के जुगनूराम ने बताया कि दुर्घटना में उनका एक पैर कट गया था, जिसके कारण उन्हें चलने में परेशानी होती है। आज जनमन शिविर के माध्यम से कृत्रिम पैर के लिए परीक्षण एवं माप किया गया है। उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को धन्यवाद ज्ञापित किया।
पीएम जनमन योजना अंतर्गत शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ हितग्राहियों को दिलाने मेगा शिविर में 10 पंजीयन काउंटर बनाए गए। जिसमें ग्राम बोइरहा, पटपरहा, राजक, औरापानी, बिजरा कछार, खुड़िया, महामाई, चकदा, सलगी, बहाउड, डगनिया, सरगढ़ी, घमेरी, जाकड़बांधा, झिरिया, निवासखार, सुरही, अतरिया, जमुनाही, कंचनपुर, परसवारा, कारीडोंगरी, बाकल, टिंगीपुर, जुनापुर, सांभरधसान, जल्दा से हजारों हितग्राही शामिल हुए। इस दौरान पूर्व विधायक तोखन साहू, जिला पंचायत सदस्य दुर्गा उमाशंकर साहू सहित स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिक, सीसीएफ एस. जगदीशन, वन मंडलाधिकारी सत्यदेव शर्मा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रभाकर पाण्डेय, एसडीएम लोरमी प्रवीण तिवारी सहित संबंधित विभाग के अधिकारी कर्मचारी, मीडिया प्रतिनिधिगण और बड़ी संख्या में बैगा आदिवासी परिवार के लोग मौजूद रहे।