जॉब डेस्क। छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय आदिमजाति कल्याण आवासीय एवं आश्रम संस्थान समिति रायपुर द्वारा दिये गये निर्देशानुसार जिले में संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय अंतागढ़, संयुक्त एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय कांकेर, भानुप्रतापपुर, दुर्गूकोंदल और कन्या एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय नरहरपुर में शैक्षणिक सत्र् 2023-24 हेतु अतिथि शिक्षक पीजीटी तथा टीजीटी और छात्रावास अधीक्षक के भर्ती हेतु 8 मई तक आवेदन आमंत्रित किया गया है।
अतिथि शिक्षक पीजीटी के लिए हिन्दी, अंग्रेजी, गणित और सामाजिक विज्ञान इसी प्रकार अतिथि शिक्षक टीजीटी के लिए हिन्दी, अंग्रेजी, संस्कृत, गणित, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान विषय तथा छात्रावास अधीक्षक के लिए आवेदन कर सकते हैं।
अधिक जानकारी के लिए विभागीय वेबसाईट http://eklavya.cg.nic.in/ तथा जिले के वेबसाईट https://kanker.gov.in/ का अवलोकन किया जा सकता है।
सुकमा जिले में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय दोरनापाल, कुकानार, तोंगपाल और कोटा एवं छिन्दगढ़ के लिए विद्यालय संचालन प्रबंधन समिति जिला सुकमा द्वारा प्रत्येक विद्यालय के लिए शैक्षिक और गैर शैक्षिक पदों के अंतर्गत व्याख्याता, शिक्षक, प्रधान पाठक, सहायक शिक्षक, ग्रंथपाल, सहायक ग्रेड 02 एवं सहायक ग्रेड 03 के पदों की पूर्ति की जानी है। इसके विज्ञापन की विस्तृत जानकारी, आवेदन पत्र का प्रारूप तथा नियम-शर्ते सुकमा जिले के वेबसाईट www.sukma.gov.in एवं जिला शिक्षा कार्यालय सुकमा के सूचना पटल पर देखा जा सकता है।
इच्छुक आवेदक निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र 15 मई 2023 तक बंद लिफाफे में पंजीकृत स्पीड पोस्ट अथवा रजिस्टर्ड डाक से या स्वयं उपस्थित होकर कार्यालयीन समय में जमा कर सकते हैं। निर्धारित समय-सीमा के पश्चात् प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा।