Begin typing your search above and press return to search.

CG Job News: कई जिलों में निकली सरकारी और संविदा भर्ती, करें आवेदन...

Durg Rojgar Camp
X
By Sandeep Kumar

रायपुर: छत्तीसगढ़ के कई जिलों में शासकीय और संविदा भर्ती निकली है. नीचे पढ़ें पूरी जानकारी...

नारायणपुर पशुधन विकास विभाग नारायणपुर में पशु चिकित्सा सुविधाओं के सुदृढीकरण, विभागीय, केन्द्रीय योजनाओ के शतप्रतिशत कियान्वयन करने हेतु सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी के रिक्त 04 (03 अजजा 01 अपिद) पद की संविदा भर्ती हेतु नारायणपुर जिले के इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवारों से निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये हैं। आवेदक द्वारा अपना आवेदन स्वयं या पंजीकृत डाक, स्पीड पोस्ट के माध्यम से उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवायें नारायणपुर, पिन कोड 494661 के नाम से जमा या प्रेषित कर सकते हैैं। पूर्ण रूप से भरे हुए आवेदन पत्र 21 जुलाई शाम 5 बजे तक कार्यालय को प्राप्त होना अनिवार्य किया गया है। विलंब से प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जायेगा। पदों का विवरण, शैक्षणिक योग्यता, आरक्षण, आवेदन प्रारूप एवं अन्य विवरण जिले के वेबसाइट https://narayanpur.gov.in/ एवं कार्यालय के सूचना पटल पर चस्पा कर दी गई है, जिसका अवलोकन किया जा सकता है।

महासमुंद कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला महासमुंद द्वारा 15वे वित्त आयोग एवं हेल्थ एंड वेलफेयर सेंटर अंतर्गत 6 प्रकार के 18 संविदा पदों पर 27 जून 2022 तक आवेदन प्राप्त किया गया था। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पी. कुदेशिया ने बताया कि दावा-आपत्ति के लिए निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र, स्व-प्रमाणित दस्तावेजों के साथ 18 जुलाई 2023 शाम 5ः00 बजे तक कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला चिकित्सालय परिसर खरोरा, महासमुंद के पते पर रजिस्टर्ड डाक या स्पीड पोस्ट के माध्यम से तथा कार्यालयीन समय में स्वयं उपस्थित होकर जमा कर सकते हैं। दावा-आपत्ति के संबंध में आवेदन का प्रारूप, विस्तृत विवरण जिले के वेबसाइट https://mahasamund.gov.in/ एवं कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के सूचना पटल पर देखी जा सकती है।

नारायणपुर जिला खनिज संस्थान न्यास नारायणपुर में लेखापाल (01 पद अनारक्षित) एवं सहायक ग्रेड- 03 (02 पद अ.ज.जा. मुक्त) पद की संविदा नियुक्ति हेतु इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार से निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र 26 जून तक आमंत्रित किए गए थे। प्राप्त आवेदनो का परीक्षण एवं मूल्यांकन पश्चात् पात्र एवं अपात्र उम्मीदवारों की सूची दावा- आपत्ति हेतु कार्यालय कलेक्टर एवं जिला पंचायत नारायणपुर के सूचना पटल एवं जिले के वेबसाईट https://narayanpur.gov.in/ पर अवलोकन किया जा सकता है। उम्मीदवार अपना दावा-आपत्ति 14 जुलाई शाम 5.30 बजे तक कार्यालयीन दिवस में संपूर्ण दस्तावेज सहित स्वयं उपस्थित होकर अथवा पंजीकृत डाक से जिला पंचायत नारायणपुर के द्वितीय तल कक्ष क्रमांक 26 में प्रस्तुत कर सकते है। निर्धारित तिथि के पश्चात् प्राप्त दावा आपत्ति पर विचार नही किया जायेगा।

कोरिया एकीकृत बाल विकास सेवा परियोजना बैकुण्ठपुर के परियोजना अधिकारी ने बताया कि जनपद पंचायत बैकुण्ठपुर एवं नगर पालिका परिषद बैकुण्ठपुर के रिक्त आंगनबाडी केन्द्रों में आंगनबाडी कार्यकर्ता एवं सहायिका एवं मिनी आंगनबाडी कार्यकर्ता से प्राप्त आवेदन पत्रों के मूल्याकंन उपरांत मूल्याकंन पत्रक जारी कर दिया गया है इस संबंध में आवेदक 17 जुलाई 2023 कार्यालयीन समय में अपना दावा आपत्ति प्रस्तुत कर सकते है।

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story