CG Job News: इन जिलों में होगी बंपर भर्ती, 8वीं-10वीं-12वीं पास करें आवेदन...
CG Job News: छत्तीसगढ़ के कई जिलों में प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जाएगा। नीचे पढ़ें पूरी डिटेल्स...

CG Job News: रायपुर। छत्तीसगढ़ के कई जिलों में प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जाएगा। अलग-अलग तारीखों पर यह भर्ती होगी। नीचे देखें सूची...
जांजगीर-चांपा में भर्ती
जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र जांजगीर-चांपा द्वारा युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से 7 मार्च दिन शुक्रवार को प्रातः 11 बजे 3 बजे तक जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, जांजगीर-चांपा लाईवलीहुड कॉलेज परिसर जॉजगीर में कैंप का आयोजन किया जा रहा है।
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि शिविर में भारत फाइनेंस इंक्लूजन लिमिटेड, बरपाली चौक गणपति टावर चांपा द्वारा लोन आफिसर के 20 पदों पर भर्ती की कार्यवाही की जाएगी। लोन ऑफिसर के लिए 12वीं से स्नातकोत्तर शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की गई है एवं कार्यक्षेत्र जांजगीर चांपा, कोरबा, रायगड, अंबिकापुर, बिलासपुर, रायपुर एवं भिलाई रहेगा। लोन आफिसर के लिए वेतनमान 12500 रू से 35000 रू निर्धारित की गई है। प्लेसमेंट कैंप में भाग लेने वाले इच्छुक आवेदक अपने मूल प्रमाण पत्रों के साथ स्वयं उपस्थित होकर कैंप में भाग ले सकते है। अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय जांजगीर चांपा से भी संपर्क किया जा सकता है।
कांकेर में प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन
एक दिवसीय प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र कोडेजुंगा कांकेर में 07 मार्च को सुबह 11 से अपरान्ह 03 बजे तक किया जाएगा। जिला रोजगार अधिकारी ने जानकारी दी है कि निजी क्षेत्र के नियोजकों द्वारा कुल 566 रिक्तियां के आधार पर भर्ती की जाएगी।
उक्त प्लेसमेंट कैम्प में सिक्युरिटी गार्ड के 310 पद, कम्प्यूटर ऑपरेटर के 14, कारपेंटर के 25, मार्केटिंग के 18, सुपरवाइजर के 04, असिस्टेंट सुपरवाइजर के 15, सिक्योरिटी सुपरवाइजर के 50, वाहन चालक के 10, होम केयर के 100 और फायर मेन के 20 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी।
उन्होंने बताया कि इच्छुक आवेदक उक्त प्लेसमेंट कैम्प में उपस्थित होकर अपना सम्पूर्ण बायोडाटा के साथ आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं। प्राप्त आवेदनों के आधार पर नियोक्ता द्वारा प्राथमिक चयन कर साक्षात्कार लिया जाएगा, जिसकी सूचना पृथक से फोन के माध्यम से आवेदक को दी जाएगी।
जगदलपुर जॉब
जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र जगदलपुर में 10 मार्च को सुबह 11 बजे से दोपहर 4 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। एक निजी प्राईवेट फर्म नियोजक के कुल 150 पदों हेतु भर्ती किया जाएगा।
(बीमा सखी महिला कम से कम 10वीं एवं एलआईसी एजेंट योग्यता 12वीं, मासिक वेतन बीमा सखी हेतु 7000 इन्सेंटिव तथा एलआईसी एजेंट हेतु कमीशन के आधार पर कार्यक्षेत्र जगदलपुर) इच्छुक आवेदक निर्धारित स्थल पर समयावधि में अपनी समस्त शैक्षणिक दस्तावेजों की मूल प्रतियां, एक सेट छायाप्रतियां, एक पासपोर्ट साईज फोटोग्राम सहित उपस्थित होकर अवसर का लाभ ले सकते हैं। यह आयोजन पूर्णतः निःशुल्क है।
नारायणपुर संविदा पदों पर भर्ती दावा-आपत्ति
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत सीनियर नर्सिंग अधिकारी एन.एम.एच.पी, प्रोग्राम एसोसिएट (पीएमडीटी - टीबी/एचआईवी), डेंटल सर्जन, आयुष चिकित्सा अधिकारी (आर.बी.एस.के.), ब्लॉक एकाउंट मैनेजर, स्टॉफ नर्स (एन.आर.सी.), स्टॉफ नर्स (एसएनसीयू), क्लीनिकल साईकोलॉजिस्ट, फिजियोथेरेपिस्ट, नेत्र सहायक, फार्मासिस्ट, लैब टेक्नीशियन, सेकेट्रियल असिस्टेंट (एफएलए), जूनियर सेकेट्रियल असिस्टेंट (पीएडीए), एवं लैब असिस्टेंट, आदि संविदा रिक्त पदों की पात्र/अपात्र सूची कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के सूचना पटल एवं जिले के वेबसाईट पर अवलोकन किया जा सकता है। कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के पते पर स्पीड पोस्ट/पंजीकृत डाक/उंपस पक - कउजतहीतदचनत/हउंपसण्बवउ के माध्यम से या स्वयं उपस्थित होकर एनएचएम, एचआर शाखा कक्ष क्रमांक 11 में 03 से 10 मार्च सायं 05 बजे तक दावा-आपत्ति प्रस्तुत कर सकते हैं, 10 मार्च के पश्चात् प्रस्तुत दावा-आपत्ति मान्य नहीं होगा।