Begin typing your search above and press return to search.

CG Job News: छत्तीसगढ़ के इन दो जिलों में होगी भर्ती, इन पदों पर 10वीं-12वीं पास करें आवेदन

Durg Rojgar Camp
X
By Sandeep Kumar

रायपुर। पहली भर्ती रायपुर जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र द्वारा 18 जुलाई को जॉब फेयर का आयोजन किया जा रहा है। यह जिला रोजगार कार्यालय पुराना पुलिस मुख्यालाय में प्रातः 11 बजे से 2 बजे तक आयोजित होगा। इस प्लेसमेंट कैम्प का उद्देश्य छत्तीसगढ़ के स्थानीय शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराना है।

जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र के उपसंचालक ने बताया कि इस कैम्प के माध्यम से VaiManika Aerospace, Universal Agrico Forestry Pvt.Ltd. Raipur एवं Shefali Business International द्वारा भर्ती की जाएगी। कैम्प में 10वीं से स्नातक, (एग्रीकल्चर/विज्ञान) आई.टी.आई. कोपा उत्तीर्ण शैक्षणिक योग्यता वाले अभ्यार्थियों की भर्ती होगी।

विभिन्न संस्थाओं द्वारा भ़र्ती किए जाने वाले पदांे में ड्रोन पायलट, डिस्ट्रिक मैनेजर, डाटाइंटी ऑपरेटर, फिल्ड सुपरवाइजर और फिल्ड सेल्स एक्सीक्यूटिव इत्यादि 147 से अधिक पद शामिल है। विभिन्न अनुभव के आधार पर होने वाले पदों का वेतन 10 हजार से 20 हजार प्रतिमाह होगा।

दूसरी भर्ती बलौदाबाजार में होगी। कलेक्टर चंदन कुमार के मार्गदर्शन में जिले के बेरोजगारी भत्ता प्राप्त युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए सभी जनपद पंचायत मुख्यालयों में प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जाएगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार एस. आई.एस. इंडिया कम्पनी लिमिटेड अनूपपुर के द्वारा जनपद स्तर पर प्लेसमेंट केम्प का आयोजन किया जाएगा। 21 जुलाई को जनपद पंचायत कसडोल, 24 जुलाई जनपद पंचायत पलारी, 25 जुलाई जनपद पंचायत सिमगा, 26 जुलाई जनपद पंचायत भाटापारा, 27 जुलाई जनपद पंचायत बलौदाबाजार एवं 28 जुलाई को आई.टी.आई., महाविद्यालय बलौदाबाजार में प्रातः 10 से 4 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जायेगा। उक्त प्लेसमेंट कैम्प से संबंधित अधिक जानकारी हेतु एसके राव मोबाईल नम्बर 91-93993-83132 पर संपर्क कर सकते है।

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story