Begin typing your search above and press return to search.

CG Job News: आंगनबाड़ी, डाटा एन्ट्री ऑपरेटर, सचिव के पदों पर होगी भर्ती... करें आवेदन

CG Job News: आंगनबाड़ी, डाटा एन्ट्री ऑपरेटर, सचिव के पदों पर होगी भर्ती... करें आवेदन
X
By Sandeep Kumar

CG Job न्यूज़

प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन 6 जून को

धमतरी जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र द्वारा मंगलवार 6 जून को प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। सुबह 11 से शाम चार बजे तक कम्पोजिट भवन के कमरा नंबर 45 में आयोजित इस प्लेसमेंट कैम्प में विभिन्न रिक्त पदों पर भर्ती के लिए साक्षात्कार लिया जाएगा। इनमें वाहन चालक के 10, भृत्य के 08, टीजीटी-कम्प्यूटर ऑपरेटर के 05-05, प्राचार्य के 04, पीजीटी, पीआरटी के 3-3 और रेसिप्निस्ट, डांस तथा म्यूजिक टीचर के 02-02 पद शामिल हैं। उप संचालक, जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र ने आवेदकों को शैक्षणिक योग्यता, निवास, जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, जीवित पंजीयन कार्ड की मूल एवं छायाप्रति तथा दो पासपोर्ट साइज के फोटो के साथ नियत समय पर उपस्थित होने कहा है।

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं आंगनबाड़ी सहायिका भर्ती

सूरजपुर छत्तीसगढ़ शासन महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्रालय, 02 अपैल 2008 के नियम 13 (1) (2) (3) (4) (5) (6) में दिए गए प्रावधान के अनुसार पूर्व से स्वीकृत, प्रथम चरण, द्वितीय चरण एवं तृतीय चरण में स्वीकृत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के 01 एवं सहायिका के 05 पद रिक्त है। पद पूर्ति हेतु मानसेवी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका नियुक्त किये जाने हेतु पात्रताधारी महिला उम्मीदवारों से आवेदन पत्र निर्धारित प्रपत्र में परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास सेवा परियोजना सूरजपुर के कार्यालय में 02 जून 2023 से 16 जून 2023 तक शाम 05.30 बजे तक आमंत्रित किया जाना है। आवेदन पत्र स्वयं, प्रतिनिधि भेजकर या डाक से भेजकर जमा कर सकते हैं। निर्धारित तिथि के पश्चात प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जायेगा।

आ.बा. सहायिका एवं कार्यकार्ता नियुक्ति हेतु रिक्त पद इस प्रकार है आंगनवाडी केन्द्र केतका खास आगंनबाडी कार्यकर्ता का रिक्त पद है एवं पीढ़ा आमापारा, बसदेई डांडपारा, कुरूवां हरिजनपारा, जयनगर खालपारा, राजापुर रकरापारा, अर्जूननगर आंगनबाडी सहायिका का रिक्त पद है।

आवेदिका उसी ग्राम स्थल की निवासी होनी चाहिए। जिस राजस्व ग्राम में आगंबाड़ी केन्द्र स्थित है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के पद हेतु 12 वीं एवं 8 वीं बोर्ड उत्तीर्ण योग्यता होनी चाहिए। जिसमें आठवी की अंकसूची ग्रेडिंग पद्धति में होने पर आवेदन पत्र के साथ संबंधित संस्था के प्रधान पाठक द्वारा विषयवार पूर्णांक, प्राप्तांक कुल प्राप्तांक का प्रतिशत प्रमाणित तालिका विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी के काउंटर सिग्नेचर के साथ संलग्न किया जाना अनिवार्य है। इच्छुक आवेदिका रिक्त पद पर आवेदन कर सकते हैं।

महासमुंद डाटा एन्ट्री ऑपरेटर के लिए आवेदन

आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास जिला महासमुंद में सीधी भर्ती के माध्यम से डाटा एन्ट्री ऑपरेटर (कम्प्यूटर) के आरक्षित 01 पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए है। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 13 जून 2023 है। इच्छुक अभ्यर्थी अपने आवेदन निर्धारित प्रपत्र में भरकर रजिस्टर्ड या स्पीड पोस्ट के माध्यम से कार्यालय कलेक्टर (आदिवासी विभाग) महासमुंद के पर भेज सकते है। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय के सूचना पटल पर या जिले की बेवसाइट www.mahasamund.gov.in पर अवलोकन किया जा सकता है।

जिला एवं सत्र न्यायाधीश बेमेतरा

कार्यालय जिला एवं सत्र न्यायाधीश बेमेतरा की स्थापना हेतु चतुर्थ श्रेणी भृत्य / फर्राश / दफ्तरी कम फर्राश / आकस्मिकता निधि (दैनिक वेतनभोगी) के सीधी भर्ती के रिक्त पदों की पूर्ति के संबंध में प्राप्त आवेदन पत्रों के आधार पर 8 जुलाई 2023 एवं 9 जुलाई 2023 को सुबह 09.00 बजे से तीन पालियों में साक्षात्कार लिया जावेगा। प्रथम दिवस के साक्षात्कार में रोल नंबर P0001 से P1066 तक आवेदकों का तथा द्वितीय दिवस के साक्षात्कार में रोल नंबर P1067 से P2132 तक आवेदकों का साक्षात्कार होगा | उक्त पद के साक्षात्कार की प्रवेश पत्र प्रति जिला न्यायालय की अधिकारिक वेबसाईड पर districts.ecourts.gov.in/bemetara अपलोड की गयी है।

प्राविधिक रूप से पात्र पाये गये अभ्यर्थी / आवेदकों को पूर्व में दिये गये निर्देश अनुसार साक्षात्कार की तिथि के ठीक चार दिन से एक दिन पूर्व तक कार्यालयीन समय पर दस्तावेजों की जांच हेतु गठित कमेटी के समक्ष उपस्थित होकर उनके नाम के सन्मुख उल्लेखित कमियों को पूर्ण करेगें तब ही उन्हें साक्षात्कार हेतु अर्ह मानते हुए साक्षात्कार में सम्मिलित होने की अनुमति दी जायेगी |

जलग्रहण सचिव पद हेतु आवेदन

सूरजपुर जिले में स्वीकृत जलग्रहण विकास घटक प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना 2.0 की परियोजना में परियोजना क्षेत्र के स्थाई निवासी, छ.ग. के मूल निवासी जल ग्रहण समिति के जल ग्रहण सचिव पद हेतु रिक्त कुल 07 पदों हेतु निर्धारित प्रारूप में आवेदन आमंत्रित हैं। परियोजना क्षेत्र के विकासखंड भैयाथान के ग्राम एवं विकासखंड प्रतापपुर के ग्राम पात्र अभ्यर्थियों से आवेदन पंजीकृत स्पीड पोस्ट द्वारा प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 23 जून 2023 है। अंतिम तिथि के बाद प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जावेगा। रिक्त पदों की जानकारी, भर्ती नियमों एवं आवेदन प्रारूप जिले की वेबसाइट www.surajpur.nic.in पर उपलब्ध करा दी गई है तथा कार्यालय उपसंचालक कृषि सह परियोजना प्रबंधक, सूरजपुर के नोटिस बोर्ड में चस्पा की गई है। अंतिम मेरिट एवं चयन सूची हेतु समय-समय पर जिले की वेबसाइट का अवलोकन करते रहे। उपरोक्त नियुक्तियों, माननीय उच्चतम न्यायालय, नई दिल्ली के एस.एल.पी. (सी.) क्रमांक 19668/2022 के अंतिम आदेश के अध्यधीन होगी।

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story