Begin typing your search above and press return to search.

CG Job News: 550 पदों पर की जाएगी भर्ती, इस जिले में निकली सरकारी वैकेंसी...

Durg Rojgar Camp
X
By Sandeep Kumar Kadukar

रायपुर। छत्तीसगढ़ के दो जिले बिलासपुर और कांकेर में भर्तियां निकली है। पहली भर्ती कांकेर राजस्व विभाग में रिक्त पदों पर भर्ती हेतु 30 जून तक आवेदन आमंत्रित किया गया है।, राजस्व विभाग में स्टेनाग्राफर-03 के 01 पद, स्टेनो टायपिस्ट के 09 पद, सहायक ग्रेड-03 के 16 पद और वाहन चालक (केवल पुरूष) के 06 पदों पर भर्ती किया जायेगा। इसी प्रकार चतुर्थ श्रेणी में भृत्य के 11 पद, चौकीदार के 10, प्रोसेस सर्वर के 03, फर्राश के 02 और अर्दली के 03 पदों पर भर्ती किया जायेगा, जिसके लिए आवेदन की तिथि 26 जून से बढ़ाकर 30 जून कर दी गई है। इस संबंधस में अधिक जानकारी के लिए जिले के वेबसाईट https://kanker.gov.in का अवलोकन किया जा सकता है।

बिलासपुर में बेरोजगार युवकों को सुरक्षा के क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध कराने के लिए एसआईएस (इंडिया) लिमिटेड द्वारा जिले में शिविर आयोजित की जाएगी। इस शिविर के माध्यम से कंपनी द्वारा सिक्योरिटी गार्ड के 500 और सुपरवाइजर के 50 पदों के लिए अभ्यर्थियों का चयन कर प्रशिक्षण दिया जायेगा और प्रशिक्षण के बाद राष्ट्रीय स्तर के औद्योगिक संस्थानों में स्थाई नौकरी दी जाएगी।

जिला पंचायत से प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त पदों में भर्ती हेतु जिले के जनपद पंचायत बिल्हा में 27 जून, मस्तूरी में 28 जून, तखतपुर में 30 जून एवं कोटा में 3 जुलाई को प्रातः 10 बजे से 4 बजे तक शिविर लगाया जाएगा। इच्छुक आवेदकों के लिये शैक्षणिक योग्यता 10 वीं उत्तीर्ण होने के साथ आयु 21 से 35 वर्ष, ऊँचाई 168 सेंटीमीटर से ऊपर और वजन 56 से 90 किलो के बीच होना चाहिए। शिविर में चयनित अभ्यर्थियों से 350 रुपए पंजीयन शुल्क के रूप में ली जायेगी।

Sandeep Kumar Kadukar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story