CG Job: बंपर भर्ती: छत्तीसगढ़ के इन दो जिलों में साढ़े 13 हजार पदों पर होगी भर्ती, सैलरी 44 हजार तक...
CG Job: उक्त कैम्प में निजी क्षेत्र के नियोजकों द्वारा 1 हजार 350 रिक्तियां के आधार पर भर्ती ली जाएगी।
जांजगीर चांपा/कांकेर। छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा और कांकेर में युवाओं को रोजगार देने के लिए कई पदों पर प्लेसमेंट आयोजित किया जा रहा है। जिला रोजगार कार्यालय जांजगीर चांपा द्वारा 7 मार्च दिन शुक्रवार को प्लेसमेंट कैम्प 11 बजे से रोजगार कार्यालय, जांजगीर चांपा में किया जा रहा है।
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि शिविर में एग्रोस्कील सोशल वेलफेयर फाण्उडेशन द्वारा वर्चुअल टीचर के 25 पदों पर भर्ती की कार्यवाही की जावेगी। उक्त पद के लिए बीएससी एग्रीकल्चर, एमएससी एग्रीकल्चर, बीएड, डीएड उत्तीर्ण निर्धारित की गई है। उक्त पदों के लिए मानदेय 34 हजार रूपए से 44 हजार रूपए निर्धारित है एवं कार्यक्षेत्र छत्तीसगढ़ निर्धारित है। इच्छुक युवा उक्त प्लेसमेंट कैम्प में शामिल होना चाहते है वे अपने समस्त शैक्षणिक प्रमाण पत्रों तथा रोजगार पंजीयन के साथ निर्धारित तिथि में उपस्थित हो सकते है एवं अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय जांजगीर चांपा से भी संपर्क किया जा सकता है।
कांकेर में एक दिवसीय प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र में 11 मार्च को सुबह 11 से 3 बजे तक किया जाएगा। उक्त कैम्प में निजी क्षेत्र के नियोजकों द्वारा 1 हजार 350 रिक्तियां के आधार पर भर्ती ली जाएगी। इच्छुक आवेदक उक्त प्लेसमेंट कैम्प में उपस्थित होकर अपना सम्पूर्ण बायोडाटा के साथ आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं। प्राप्त आवेदनों के आधार पर नियोक्ता द्वारा प्राथमिक चयन कर साक्षात्कार लिया जाएगा, जिसकी सूचना फोन के माध्यम से आवेदक को दी जाएगी। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि प्लेसमेंट कैंप में सिक्योरिटी गार्ड के 300 पद, सिक्योरिटी सुपरवाईजर के 50, हेल्पर के 300, आईटीआई पास हेतु फेबरी केटर, फिटर, वेल्डर, इलेक्ट्रिशियन, हेल्पर फिटर, आपरेटर और रिगर पेंट के 100-100 रिक्त पदों पर भर्ती किया जाएगा।