Begin typing your search above and press return to search.

Korba News: CG सरकारी भर्ती: जिला एवं सत्र न्यायालय में निकली विभिन्न पदों पर भर्ती, देखें क्या लगेंगी शैक्षणिक व अनिवार्य योग्यताएं

Durg Rojgar Camp
X
By NPG News

Korba News: कोरबा। कोरबा जिला एवं सत्र न्यायालय में स्टेनोग्राफर हिंदी, स्टेनोग्राफर अंग्रेजी व सहायक ग्रेड-3 के रिक्त पदों पर भर्ती निकली है। उम्मीदवार 31 मई की शाम 5 बजे तक जिला एवं सत्र न्यायालय कोरबा के पते पर रजिस्टर्ड या स्पीड पोस्ट से तय फार्मेट में आवेदन जमा कर सकते हैं। आवेदन हेतु किसी भी प्रकार का शुल्क नही रखा गया है।

स्टेनोग्राफर हिंदी व अंग्रेजी के 2- पद के अलावा सहायक ग्रेड 3 के 28 पदों पर भर्ती की जा रही है। जिसके लिए आवश्यक योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 45% अंकों के साथ ग्रेजुएशन हिंदी या अंग्रेजी स्टेनोग्राफर पास होना, एक वर्षीय कंप्यूटर डिप्लोमा होना, 5000 की डिप्रेशन की टाइपिंग गति होना माना गया है। हालांकि शैक्षणिक योग्यता में आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को छूट दी गई है। उनके लिए ग्रेजुएशन में 40% पाने की पात्रता होगी। उम्र सीमा 35 वर्ष निर्धारित की गई है। हालांकि छत्तीसगढ़ के मूल निवासियों के लिए 5 वर्ष की छूट दी गई है। अलग-अलग पदों पर नियुक्ति चाहने वाले अभ्यर्थियों को हर पद के लिए अलग-अलग आवेदन देने होंगे।

आवेदन पत्र के ऊपर लिफाफे में आवेदकों को आवेदित पद के नाम व अपने वर्ग का स्पष्ट रूप से उल्लेख करना होगा। चयन की प्रक्रिया के तहत शैक्षणिक योग्यता के आधार पर मेरिट लिस्ट बना एक पद के पीछे 10 लोगों को कौशल परीक्षण के लिए बुलाया जाएगा। कौशल परीक्षण मैं प्राप्त प्राप्तांको के आधार पर अंतिम चयन सूची जारी की जाएगी।

Next Story