Begin typing your search above and press return to search.

CG Job Alert: नक्सल क्षेत्रों में बेरोजगारों को मिलेगी नौकरी, सुरक्षा जवान, सुरक्षा सुपरवाईजर, गार्ड के पदों पर करें आवेदन...

CG Job Alert: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में बेरोजगार युवाओं को जॉब देने के लिए प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं....

CG Job Alert: नक्सल क्षेत्रों में बेरोजगारों को मिलेगी नौकरी, सुरक्षा जवान, सुरक्षा सुपरवाईजर, गार्ड के पदों पर करें आवेदन...
X
By Sandeep Kumar

CG Job Alert बीजापुर। निजी क्षेत्र के संस्थान अरुण सिक्योरिटी एजेंसी बिलासपुर अर्न्तगत रोजगार प्राप्त करने के इच्छुक 18 वर्ष से अधिक आवेदकों को सूचित किया जाता है कि उक्त प्लेसमेंट कैम्प के माध्यम से सिक्योरिटी गार्ड, एकाउण्टेड, डाटा एंट्री ऑपरेटर एवं भृत्य जैसे कुल 56 पदों पर भर्ती किया जाएगा।

इच्छुक युवा एवं युवती सम्पूर्ण दस्तावेजों के साथ 12 जुलाई 2024 दिन शुक्रवार को जिला कार्यालय में स्थित रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र बीजापुर में उपस्थित होकर प्लेसमेंट कैम्प में सम्मिलित हो सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए जिले के वेबसाईट www.bijapur.gov.in पर या मोबाईल नम्बर +91-7999473162 अथवा +91-7770868858 पर सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

15 से 19 जुलाई तक जॉब शिविर

वहीँ, भारतीय सुरक्षा दक्षता परिषद नई दिल्ली के द्वारा एसआईएस लिमिटेड के संयुक्त तत्वाधान में सुरक्षा कार्यों के लिए आवेदित उम्मीदवारों को पंजीकृत कर प्रशिक्षणोपरांत स्थायी रोजगार देने के लिए ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के शिक्षित बेरोजगार ईच्छुक युवाओं के लिए जिला बीजापुर अन्तर्गत जागरूकता एवं पंजीयन शिविर 15 जुलाई को थाना कोतवाली बीजापुर, 16 जुलाई को थाना मद्देड़, 17 जुलाई को थाना भोपालपटनम, 18 जुलाई को थाना आवापल्ली, 19 जुलाई थाना भैरमगढ़ एवं 20 जुलाई 2024 को थाना जांगला में शिविर का आयोजन किया गया है।

भर्ती/पंजीयन से संबंधित आवश्यक दस्तावेज शैक्षणिक योग्यता, आधारकार्ड, पासपोर्ट फोटो 02 नग, की आवश्यकता होगी भर्ती सें संबंधित शैक्षणिक योग्यता, आयु, शारिरिक मापदंड एवं पदों की संख्या की जानकारी संबंधित थाना प्रभारी को दी गई है। सुरक्षा जवान, सुरक्षा सुपरवाईजर एवं सीआईटी जैसे पदों पर भर्ती की जाएगी।

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story