Begin typing your search above and press return to search.

CG Job: 3505 पदों पर होगी भर्ती, सैलरी होगी 32 हजार, 8वीं से लेकर एमबीए पास करें आवेदन...

CG Job: छत्तीसगढ़ के बेरोजगार युवकों के लिए नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। साढ़े तीन हजार पदों पर रोजगार देने के लिए वृहद रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है।

CG Job: 3505 पदों पर होगी भर्ती, सैलरी होगी 32 हजार, 8वीं से लेकर एमबीए पास करें आवेदन...
X
By Sandeep Kumar

CG Job: महासमुंद। छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में मेगा रोजगार मेला का आयोजन होने वाला है। जिला प्रशासन द्वारा शिक्षित स्थानीय बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 12 सितम्बर 2025 को रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा। रोजगार मेला का आयोजन शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय महासमुंद में प्रातः 11ः00 बजे से अपराह्न 4ः00 बजे तक होगा।

राज्य शासन के मंशानुरूप एवं जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में रोजगार मेला में निजी क्षेत्र के नियोजकों द्वारा कम्प्यूटर ऑपरेटर, सिक्योरिटी गार्ड, सुपरवाइजर, फील्ड ऑफिसर, मार्केटिंग, बीमा एजेंट, बीमा सखी, बैंक एजेंट, ग्रामीण बैंक मित्र, बैंक रिलेशनशिप मैनेजर, टेक्नीशियन, इलेक्ट्रिकल फिटर सहित विभिन्न पदों के लिए लगभग 3505 रिक्तियों पर भर्ती की जाएगी। चयनित उम्मीदवारों को मासिक वेतन 7 हजार से 32 हजार रुपए तक प्रदान किया जाएगा। इन पदों के लिए 8वीं से लेकर स्नातक, आईटीआई, डिप्लोमा, बी.ई. एवं एमबीए उत्तीर्ण अभ्यर्थी पात्र होंगे।

जिसमें एलर्ट एसजीएस प्राइवेट लिमिटेड रायपुर द्वारा सिक्युरिटी गार्ड के 250 पद, सुपरवाईजर एवं मार्केटिंग, असिस्टेंट सुपरवाइजर के 20-20 पद, एजेंट के 15 एवं फील्ड ऑफिसर के 15 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसी तरह बाॅम्बे इंटिग्रेटेड सिक्योरिटी रायपुर द्वारा सिक्योरिटी गार्ड के 150 पद एवं सिक्योरिटी सुपरवाइजर के 10 पद पर, मन्ना सिक्योरिटी सर्विस रायपुर द्वारा सिक्योरिटी गार्ड के 70 पद एवं सुपरवाईजर के 10 पद, भारतीय जीवन बीमा निगम महासमुंद द्वारा बीमा सखी के 500 पद, ग्रामीण वृतक अभिकर्ता के 200 पद, शहरी वृतक अभिकर्ता के 100 पद, सामान्य अभिकर्ता के 200 पद, एमसीए बीमा सखी के 50 पद एवं सीसीए के 25 पद पर, एकाॅल इंफॉर्मेशन रायपुर व बेमेतरा द्वारा टेक्निशियन के 100 पद व सुपरवाईजर के 10 पद, एयरटेल पेमेंट बैंक रायपुर द्वारा रूरल बैंक मित्र के 25 पद, नीट लिमिटेड भिलाई द्वारा रिलेशनशिप मैनेजर आईसीआईसीआई बैंक के 30 पद, एक्सिस बैंक के लिए 20 पद एवं एचडीएफसी बैंक रिलेशनशिप मैनेजर के 10 पद, टेक्नोटेक टास्क रायपुर द्वारा कस्टमर सर्विस एसोसिएट के 300 पद पर, टीव्हीएस ट्रेनिंग एंड सर्विस चेन्नई द्वारा अप्रेंटिसशिप ऑपरेटर के 500 पद, इस्टाकार्ड सर्विस एटीडी रायपुर द्वारा डिलीवरी बाॅय के 35 एवं डिलीवरी गर्ल के 15 पद, राजस्थान टेक्सटाईल मिल झलवाल राजस्थान द्वारा मशीन ऑपरेटर के 500 पद, एसबीआई लाईफ इंश्योरेन्स महासमुंद द्वारा एडवाईजर के 20 पद तथा डीएएगएलईडी रायपुर द्वारा सुपरवाईजर, कम्प्यूटर आॅपरेटर एवं सिक्युरिटी गार्ड के 3-3 पद पर भर्ती की जाएगी।

इच्छुक आवेदकों को क्यू आर कोड के माध्यम से आवेदन करना होगा एवं निर्धारित तिथि को मेला स्थल पर साक्षात्कार हेतु उपस्थित होना होगा। अभी तक 4800 युवक-युवतियों ने पंजीयन किया है। अभ्यर्थी रोजगार मेला में अपने शैक्षणिक प्रमाण पत्रों की छायाप्रति साथ लेकर आएं।

पॉलीटेक्निक बेरोजगार डिप्लोमा अभ्यर्थियों का रोजगार मेला

उत्तर बस्तर कांकेर ,उत्तर बस्तर कांकेर : पॉलीटेक्निक बेरोजगार डिप्लोमा अभ्यर्थियों का रोजगार मेला हेतु पंजीयन 16-17 सितंबर को 9 सितंबर 2025 राज्य स्तरीय रोजगार मेला राजधानी रायपुर में 9 एवं 10 अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा।

इस रोजगार मेले में शामिल होने के लिए पॉलीटेक्निक डिप्लोमा उत्तीर्ण बेरोजगार अभ्यर्थियों का पंजीयन शासकीय पॉलीटेक्निक कांकेर में 16 एवं 17 सितंबर को किया जाएगा। राज्य सरकार द्वारा शिक्षित बेरोजगार युवाओं को निजी संस्थानों में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। इसमें सत्र 2022, 2023, 2024 एवं 2025 में उत्तीर्ण सभी डिप्लोमा धारक विद्यार्थी रोजगार कार्यालय की वेबसाइट पर ऑनलाइन पंजीयन भी कर सकते हैं।

शासकीय पॉलीटेक्निक कांकेर के प्राचार्य ने बताया कि 16 एवं 17 सितंबर को निःशुल्क पंजीयन शिविर का आयोजन संस्थान में किया जाएगा। ऐसे डिप्लोमा उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थी जिनका अभी तक पंजीयन नहीं हुआ है, वे इच्छुक अभ्यर्थी अपने शैक्षणिक दस्तावेज, आधार कार्ड, रोजगार पंजीयन प्रमाण पत्र तथा दो पासपोर्ट साइज फोटो लेकर निर्धारित तिथि को उपस्थित होकर पंजीयन करा सकते हैं।

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story