CG GPM Job News: बेरोजगारों को रोजगार दिलाने होगा प्लेसमेंट कैंप, 85 विभिन्न पदों पर की जाएगी भर्ती...
CG GPM Job News: इच्छुक आवेदक जो दसवीं, बारहवीं, बीएससी नर्सिंग, बीकॉम, एमबीए आदि उत्तीर्ण है, इस कैंप में भाग ले सकते हैं

CG GPM Job News: गौरेला पेंड्रा मरवाही। छत्तीसगढ़ के जिले जीपीएम में बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है। जिले में प्लेसमेंट कैंप का आयोजन होगा। कार्यालय जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र टीकरकला गौरेला के सौजन्य से बेरोजगार आवेदकों को निजी क्षेत्र में रोजगार दिलाने प्लेसमेंट कैंप का आयोजन 27 जून को सुबह 10 बजे से अपरान्ह 4 बजे तक किया जा रहा है। इस कैंप में पांच निजी नियोजकों द्वारा 85 विभिन्न पदों पर भर्ती की कार्रवाई की जाएगी।
इच्छुक आवेदक जो दसवीं, बारहवीं, बीएससी नर्सिंग, बीकॉम, एमबीए आदि उत्तीर्ण है, इस कैंप में भाग ले सकते हैं। योग्य उम्मीदवार अपने दो पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड एवं सभी शैक्षणिक योग्यता संबंधी अंकसूची-प्रमाण पत्र की मूल प्रति व छाया प्रति के साथ उपस्थित होकर कैंप में भाग ले सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र टीकरकला गौरेला से संपर्क कर सकते हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कैंप में कॉन्फिडेंस मेन पावर सर्विस बिलासपुर द्वारा चपरासी के 10, कंप्यूटर ऑपरेटर के 10, अकाउंटेंट के 5, ड्राइवर के 15, फिटर के 5, इलेक्ट्रीशियन के 5, वेल्डर के 5 एवं डीजल मैकेनिक के 5 पदों पर भर्ती की जाएगी।
इसी तरह परफेक्ट क्लॉथ स्टोर पेंड्रा द्वारा सेल्समैन के 3 एवं रिसेप्शनिस्ट के 1 पद पर, पिनाकी हॉस्पिटल गोरेलाल द्वारा स्टाफ नर्स के 5, ऑफिस बॉय के 5 एवं हाउस कीपिंग के 2 पद पर भर्ती की जाएगी। कैंप में आरोग्यश्री हॉस्पिटल मरवाही रोड मनोरा द्वारा स्टाफ नर्स के 5 एवं हाउस कीपिंग के 2 पद पर और काका जी एंड रेस्टोरेंट पेंड्रा द्वारा साउथ इंडियन फूड कैफे (रसोइया) के 2 पद पर भर्ती किया जाना है।
अग्निशमन विभाग में बंपर भर्ती
छत्तीसगढ़ में बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर हैं। अग्निशमन विभाग में 295 पदों पर भर्ती निकली है। विभाग की ओर से स्टेशन अफसर उप निरीक्षक, वाहन चालक, वाहन चालक कम ऑपरेटर, फायर मेन, स्टोर कीपर, मैकेनिक, वाच रूम ऑपरेटर, वायरलैस ऑपरेटर संविदा के पद शामिल है। इस भर्ती के लिए 1 जुलाई से 31 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक व योग्य अभ्यर्थी https://cghgcd.gov.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। सभी पदों के लिए फिजिकल टेस्ट भी होगा।
अग्निशमन व आपातकालीन सेवाएं तथा एसडीआरएफ छत्तीसगढ़ में विभिन्न पदों के लिए भर्ती की जाएगी। इसमें 295 रिक्त पद शामिल है। छत्तीसगढ़ के स्थानीय निवासी वेबसाइट https://cghgcd.gov.in/ पर आवेदन कर सकते है।
ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तारीख 01 जुलाई 2025, अंतिम तारीख 31 जुलाई 2025 है। इसके बाद त्रुटि सुधार 10 अगस्त 2025 तक किया जाएगा।
पदों की संख्या
कुल-295
सब इंस्पेक्टर-21
वाहन चालक-14
ऑपरेटर-86
फायर मैन-117
स्टोर कीपर-32
मैकेनिक-2
वाॅचरूम ऑपरेटर-19
वायलैस ऑपरेटर-4
योग्यता
अग्निशमन में बीएससी, बीई, 12वीं पास, आईटीआई से डीजल मैकेनिक ट्रेंड में डिप्लोमा।
आयु सीमा
18 वर्ष से 28 वर्ष तक। आरक्षित वर्गाें में अधिकतम आयु सीमा पांच वर्ष की छूट दी गई है।
ऐसे होगा चयन
आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक माप और शारीरिक दक्षता परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। लिखित परीक्षा में उम्मीदवारों से 100 अंकों के बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे।
करें आवेदन
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cghgcd.gov.in पर क्लीक करें।
फिर सभी जानकारी और आवश्यक दस्तावेज की स्कैन कॉपी को अपलोड करें।
अब आपके सामने एप्लीकेशन फीस का भुगतान करने के लिए आ जायेगा।
अब फिर सबमिट बटन पर क्लिक करें और एक प्रिंट आउट भी निकाल लें।
