CG Government Recruitment: जल संसाधन विभाग में निकली 50 पदों पर भर्ती, जानिए पूरी डिटेल्स...
CG Government Recruitment: छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने जल संसाधन विभाग में अमीन के 50 पदों पर भर्ती निकली है।

CG Government Recruitment: रायपुर। छत्तीसगढ़ में पढ़े-लिखे बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है। जल संसाधन विभाग में अमीन के रिक्त पदों पर ऑनलाइन आवेदनक की तारीख घोषित कर दी गई है। अभ्यर्थी व्यापमं के पोर्टल में जाकर आवेदन कर सकते हैं।
यह भर्ती 50 पदों पर की जाएगी। 12वीं पास इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन 23 सितंबर से शुरू हो गये हैं और आवेदन की अंतिम तारीख 17 अक्टूबर 2025 शाम पांच बजे तक है।
1.ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की प्रारंभिक तिथि-23.09.2025 (मंगलवार)
2.ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि-17.10.2025 (शुक्रवार) सायं 5:00 बजे तक
3. त्रुटि सुधार-18.10.2025 से 20.10.2025, सायं 5:00 बजे तक
4.परीक्षा की संभावित तिथि-07.12.2025 (रविवार)
5. परीक्षा का समय-पूर्वान्ह 11:00 से 1:15 बजे तक
6. व्यापम वेबसाइट पर प्रवेश पत्र जारी करने की तिथि-01.12.2025 (सोमवार)
7. परीक्षा केन्द्र-16 जिला मुख्यालयों में
अभ्यर्थी ध्यान दें
अभ्यर्थी द्वारा ऑनलाइन आवेदन करते समय परीक्षा शुल्क का भुगतान ऑनलाइन पद्धति से किया जावेगा। छत्तीसगढ़ शासन के नियमानुसार छत्तीसगढ़ राज्य के स्थानीय निवासी अभ्यर्थी, जो परीक्षा में उपस्थित होते हैं, उनका परीक्षा शुल्क व्यापम द्वारा वापस कर दिया जावेगा। परीक्षा शुल्क उसी बैंक खाता में वापस किया जायेगा, जिस बैंक खाता से अभ्यर्थी ने ऑनलाइन आवेदन परीक्षा शुल्क का भुगतान किया है।
विस्तृत जानकारी व्यापम की वेबसाइट vyapameg.cgstate.gov.in पर उपलब्ध है।
