CG-सरकारी भर्तीः 137 पदों पर भर्ती के लिए दस्तावेजों की सत्यापन तारीख में संसोधन, स्थानीय अवकाश के दिन होने वाली सत्यापन तारीख बदली...
CG-Government Recruitment: छत्तीसगढ़ उच्च शिक्षा विभाग में 137 पदों पर भर्ती के लिए दस्तावेज की सत्यापन तारीख में संसोधन किया गया है।

CG-Government Recruitment: रायपुर। छत्तीसगढ़ उच्च शिक्षा विभाग में होने वाली 137 पदों पर भर्ती के लिए दस्तावेजों की सत्यापन तारीख में संसोधन किया गया है। रिक्त पदों की पूर्ती के लिए अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन की तारीख 19 अगस्त से 22 सितंबर रखी गई है।
संसोधित आदेश के अनुसार 28 अगस्त दिन गुरूवार को नुवाखाई के उपलक्ष्य में स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है। अंत पूर्व में जारी दस्तावेज सत्यापन कार्यक्रम 28 अगस्त दिन गुरूवार को अवकाश की वजह से स्थगित किया गया है। इसकी जगह 30 अगस्त दिन शनिवार को सत्यापन की तरीख तय की गई है। दस्तावेज सत्यापन कार्यक्रम शेष तिथि यथावत रहेंगे।
137 पदों पर भर्ती
उच्च शिक्षा विभाग के अतंर्गत प्राध्यापक (विषय- सूचना प्रौद्योगिकी, कम्प्यूटर एप्लीकेशन, कम्प्यूटर साइंस, वाणिज्य एवं राजनीति शास्त्र) के विज्ञापित 05 विषयों के कुल 137 पदों की पूर्ति हेतु अभ्यर्थियों का सीधे दस्तावेज सत्यापन दिनांक 19.08.2025 से 22.09.2025 तक आयोजित किया जायेगा।
नीचे देखें संसोधन आदेश...
इस संबंध में शैक्षणिक दस्तावेजों / अनुभव / स्थायी जाति/निवास/आय/ निःशक्तजन प्रमाण पत्र/ पहचान पत्र/अन्य प्रमाण पत्रों के मूल प्रति तथा एक-एक सत्यापित अथवा स्वप्रमाणित छायाप्रति प्रस्तुत करें। आवश्यक शैक्षणिक अर्हता/अन्य प्रमाण पत्रों की कमी होने पर अभ्यर्थी की उम्मीदवारी समाप्त कर दी जायेगी एवं इस संबंध में कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जायेगा।
