CG Government Jobs: छत्तीसगढ़ पीएससी द्वारा अधीक्षक परीक्षा की समय सारणी घोषित, इस दिन होंगे एग्जाम, दिशा-निर्देश जारी...
CG Government Jobs: छत्तीसगढ़ महिला एवं बाल विकास विभाग ने अधीक्षक पदों के लिए भर्ती निकाली थी। लोक सेवा आयोग ने परीक्षा की समय सारणी जारी की है। यह परीक्षा सरगुजा, बिलासपुर, बस्तर व रायपुर में आयोजित होगी।

CG PSC
CG Government Jobs: रायपुर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा अधीक्षक (बाल देखरेख संस्था) (महिला एवं बाल विकास विभाग) परीक्षा 2025 का 18 जनवरी की सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित की जा रही है। प्रशासनिक अमला पूरी तरह मुस्तैद है और परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम सुनिश्चित किए गए हैं। यह परीक्षा सरगुजा, बिलासपुर, बस्तर व रायपुर में आयोजित होगी।
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित होने वाली समस्त परीक्षाओं में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों हेतु स्थाई निर्देश जारी किया है। सभी अभ्यर्थियों द्वारा निर्देशों का समुचित पालन सुनिश्चित किया जाना अनिवार्य है।
1.जिन अभ्यर्थियों के नाम,सरनेम तथा फोटो पहचान पत्र में किसी भी प्रकार का अंतर है अपने नाम परिवर्तन सबंधी पत्र की मूल प्रति प्रस्तुत करने पर ही परीक्षा में सम्मिलित हो सकेंगे।
2.परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थी अपने पास केवल
लेबल रहित पारदर्शी व्यक्तिगत पानी की बोतल, केवल संबंधित परीक्षा के लिए छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा जारी किए गए ऑनलाईन प्रवेश पत्र का प्रिंट आउट। मूल पहचान पत्र (जैसे मतदाता पहचान पत्र/पासपोर्ट / ड्राइविंग लाइसेंस/पैनकार्ड/आधार कार्ड अथवा ई-आधार कार्ड)।यदि प्रवेश पत्र पर परीक्षा का फोटो अस्पष्ट अथवा गलत प्रथा हो, केवल तभी 02 पासपोर्ट साइज के रंगीन फोटोग्राफ। काले अथवा गीले रंग के बॉलपाइंट पेन। ऐसी विवरणात्मक परीक्षा जिसमें चित्र बनाए जाने की आवश्यकता हो तब इस हेतु आयोग द्वारा HB पेंसिल के प्रगोग की अनुमति होगी। (इसके अतिरिक्त अन्य कोई सामग्री अभ्यर्थी के पास पाए जाने पर उनके विरुद्ध अनुचित साधन के प्रयोग का प्रकरण बनाया जा सकेगा।)
3 अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार की घड़ी (मैकेनिकल / स्मार्ट वॉच) धारण करने की अनुमति नहीं होगी।
4. अभ्यर्थियों को जूते अथवा मोटे सोल या ऊंची हील वाले फुटवियर पहनने की अनुमति नहीं होगी। अभ्यर्थी केवल पतले सोल वाली चप्पले अथवा स्लीपर पहन सकते हैं।
5. अभ्यर्थियों को नजर के चश्मों के अतिरिक्त अन्य किसी प्रकार के चश्मे, गॉगल्स, गूगल-मेटा या अन्य डिजिटल ग्लासेस, चश्मे पहनने की अनुमति नहीं होगी।
6. ऐसे दिव्यांग अथवा बीमार अभ्यर्थी जिन्हें चिकित्सकीय कारणों से जूते अथवा उपकरण धारण करने की आवश्यकता हो उन्हें गहन जांच के अधीन जूते अथवा उपकरण धारण करने की अनुमति होगी।
7. ऐसे दिव्यांग अभ्यर्थी जिन्हें सम्बंधित जिला कार्यालय के माध्यम से सहलेखक की अनुमति प्राप्त हो, के मामले में संबंधित सहलेखक को भी अभ्यर्थियों हेतु जारी सारे निर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा।
8. अभ्यर्थी हल्के रंग के आधी बांह वाले कपड़े पहनकर ही परीक्षा केन्द्र में प्रवेश ले सकते हैं। काले, गहरे नीले, गहरे हरे, जामुनी, मेरुन, बैगनी रंग व गहरे चॉकलेटी रंग के कपड़े पहनना वर्जित होगा।
केवल ठंड के दिनों में अभ्यर्थी को आधी बांह अथवा बिना बांह के साधारण स्वेटर जिनमें पीकेट न हो पहनने की अनुमति होगी। सुरक्षा जांच के समय सुरक्षाकर्मी द्वारा कहे जाने पर स्वेटर को उतारकर जांच करानी होगी। स्वेटर हेतु रंग का बंधन नहीं होगा।
9. अभ्यर्थी कार्गो एवं डिजाइनर कपड़े पहन कर परीक्षा में सम्मिलित नहीं हो सकेंगे। सामान्य जीस पेंट एवं अन्य पेंट पहनने की अनुमति है।
10. महिला अभ्यर्थी सलवार-कुर्ती तथा चुगी (दुपट्टा) पहन सकेंगे लेकिन कुर्ती की बांह छोटी (आधी) होनी चाहिए साड़ी के साथ पहने जाने बाली ब्लाउज की बांह आधी होनी चाहिए।
11. कान में किसी भी प्रकार का आभूषण वर्जित है। धर्म रिवाजों के अनुसार अत्यंत आवश्यक आभूषण एवं प्रतीक चिन्हों को छोड़कर अन्य आभूषणः प्रतीक धारण करने की अनुमति अभ्यर्थियों को नहीं होगी। विवाहित महिला अभ्यर्थियों को एक नोज दिन तथा एक मंगलसूत धारण करने की अनुमति होगी, उक्तानुसार किसी भी आभूषण प्रतीक के धारण किए जाने की अनुमति गहन जांच के अधीन दी जाएगी।
12. निर्दिष्ट सामाग्री के अलावा किसी भी प्रकार की सामग्री, आभूषण, प्रतीक अथवा उपकरण लेकर परीक्षा केन्द्र में उपस्थित होने वाले अभार्थी अपनी स्वयं की जिम्मेदारी एवं व्यवस्था के अनुसार उक्त सामग्री, आभूषण, प्रतीक चिन्ह अथवा उपकरण को परीक्षा केन्द्र के बाहर रखने की व्यवस्था करेंगे। उक्त हेतु परीक्षा केन्द्र के किसी भी अधिकारी/कर्मचारी का सहयोग प्राप्त नहीं होगा तथा उनके द्वारा उक्त के सुरक्षित संधारण हेतु किसी भी प्रकार की जिम्मेदारी नहीं ली जायेगी।
13. सभी अभ्यर्थियों के लिए प्रत्येक पाली में परीक्षा प्रारंभ होने के कम से कम 02 घंटा पूर्व परीक्षा केन्द्र पर उपस्थित होना अनिवार्य होगा, जिससे उनकी मेटल डिटेक्टर व मैन्युअल तलाशी, फ्रीस्सिंग (Frisking), मूल पहचान पत्र के साथ उनके प्रवेश पत्र का सत्यापन तथा उनके चेहरे के मिलान का कार्य किया जा सके।
14. परीक्षा प्रारंभ होने के 15 मिनट पूर्व परीक्षा केन्द्र का मुख्य द्वार- गेट बंद कर दिया जाएगा तथा इसके बाद किसी भी परिस्थिति में किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश तथा परीक्षा में सम्मिलित होने की अनुमति नहीं होगी। आबंटित परीक्षा केन्द्र के मुख्य द्वार/गेट बन्द होने के पूर्व जो अभार्थी संबंधित परीक्षा केंद्र में प्रवेश ले चुके हैं केवल उन्हें ही, संबंधित परीक्षा कक्ष से परीक्षा में सम्मिलित होने की अनुमति होगी।
15 परीक्षा कक्ष के अंदर भी आवश्यकतानुसार तलाशी / फ्रीस्सिंग (Frisking) की जा सकेगी।
16 अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा के दौरान कैल्क्यूलेटर, लॉग टेबल, मोबाइल फोन, पेजर, स्मार्टवॉच तथा किसी भी प्रकार के संचार साधन रखना पूर्णतः प्रतिबंधित होगा। यदि परीक्षा केंद्र में मोबाइल फोन, स्मार्टवॉच या अन्य कोई संचार साधन पाया जाता है तो संबंधित अभ्यर्थी के विरुद्ध अनुचित साधन के प्रयोग का प्रकरण दर्ज किया जायेगा, चाहे अभ्यर्थी द्वारा उक्त साधन का प्रयोग किया गया हो अथवा नहीं।
17. परीक्षा में सम्मिलित किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा समाप्ति के पूर्व परीक्षा केन्द्र छोड़ने की अनुमति नहीं होगी।
18. चिकित्सकीय आपात स्थिति में यदि अभ्यर्थी को परीक्षा केन्द्र से किसी चिकित्सालय तक ले जाना अनिवार्य हो, तो अभ्यर्थी के प्रवेश पत्र तथा उत्तरपुस्तिका को संबंधित कक्ष के वीक्षक द्वारा जमा कराने के पश्चात अभ्यर्थी को चिकित्सालय ले जाया जा सकेगा, परन्तु परीक्षा समाप्ति के समय तक उक्त अभ्यर्थी के साथ 02 वीक्षक लगातार तैनात रहेंगे, जो यह सुनिश्चित करेंगे कि उक्त अवधि में अभ्यर्थी के द्वारा संबंधित परीक्षा के सन्दर्भ में किसी भी प्रकार की अनुचित गतिविधि न की जाए।
19. परीक्षा केंद्र में संचार साधनों के अनुचित प्रयोग को रोकने एवं साइबर सुरक्षा की दृष्टि से जैमर का प्रयोग किया जाएगा।
