CG Gov Job: उच्च शिक्षा विभाग: प्रयोगशाला परिचारक के 430 पदों पर भर्ती के लिए 1603 आवेदकों को बुलाया दस्तावेज सत्यापन के लिए
CG Gov Job: उच्च शिक्षा विभाग अंतर्गत प्रयोगशाला परिचारक के रिक्त 430 पदों हेतु कुल 1603 अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया गया है। यह सत्यापन कार्य 8 से 12 दिसंबर तक चलेगा।

CG Gov Job: रायपुर। उच्च शिक्षा विभाग अंतर्गत प्रयोगशाला परिचारक के रिक्त 403 पदों को भरने हेतु व्यापम ने परीक्षा ली थी। अब ज्वाइनिंग से पहले दस्तावेज सत्यापन के लिए व्यापम ने तीन गुना से अधिक अभ्यर्थियों की सूची उच्च शिक्षा विभाग को सौंपी हैं। चयन के बाद भी कई पदों के रिक्त रह जाने और अभ्यर्थियों के द्वारा ज्वाइन नहीं करने के चलते अधिक संख्या में अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन में मौका दिया गया है।
उच्च शिक्षा विभाग अंतर्गत संचालित प्रदेश के विभिन्न कॉलेजों में रिक्त प्रयोगशाला परिचारक के रिक्त 403 पदों पर भारती के लिए उच्च शिक्षा विभाग के प्रस्ताव पर व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने वर्ष 2023 में परीक्षा ली थी। परीक्षा प्रावीण्यता सूची के आधार पर दस्तावेज सत्यापन हेतु सूची व्यापम ने उच्च शिक्षा विभाग को सौंपा है। सूची में शामिल 1603 अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन हेतु विभाग ने बुलाया है।
दस्तावेज सत्यापन का कार्य क्षेत्रीय अपर संचालक कार्यालय, रायपुर/ रुसा विज्ञान महाविद्यालय परिसर रायपुर छत्तीसगढ़ में आठ से लेकर 13 दिसंबर तक सुबह साढ़े दस से साढ़े पांच बजे तक किया जाएगा। उपरोक्त तिथियों में संलग्न सूची अनुसार अभ्यर्थियों को मूल शैक्षणिक प्रमाण पत्र,निवास और जाति प्रमाण पत्र के साथ दस्तावेज सत्यापन फॉर्म को भरकर पेश करना होगा । दस्तावेज सत्यापन हेतु कुल आठ समितियों का गठन किया गया है। वही विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि दस्तावेज सत्यापन करने का तात्पर्य चयन सूची में नाम होना नहीं है।
तीन गुना से ज्यादा बुलाए गए अभ्यर्थी
अक्सर देखा जाता है कि सरकारी भर्तियों में कुल पदों के विरुद्ध तीन गुना अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाता है पर प्रयोगशाला परिचारक में लगभग चार गुना अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया गया है। दरअसल कई अभ्यर्थी चयन होने तक अन्य नौकरियों में लग जाते हैं, जिसके चलते वह दस्तावेज सत्यापन में नहीं आते। इसके अलावा ऐसे भी अभ्यर्थी होते हैं जिनका दस्तावेज सत्यापन कार्य के बाद जॉइनिंग की तिथि तक किसी अन्य विभाग में नौकरी लग जाती है। या फिर आगे की तैयारी के लिए या अध्ययन के लिए अभ्यर्थी नौकरी ज्वाइन नहीं करते, जिससे बड़ी संख्या में पद रिक्त रह जाते हैं। यही वजह है कि इस बार उच्च शिक्षा विभाग ने नया प्रयोग करते हुए तीन की बजाय चार गुना अभ्यर्थियों को बुलाया है।
दरअसल भर्ती परीक्षा वर्ष 2023 में हुई थी अब दस्तावेज सत्यापन और जॉइनिंग होने तक 2 वर्ष से अधिक का समय बीत चुका होगा। इसलिए इस बात की संभावना अधिक है कि कई अभ्यर्थियों की अन्य विभागों में नौकरी लग चुकी होगी या अन्य कहीं अभ्यर्थी व्यस्त हो गए होंगे। इसलिए ज्यादा अभ्यर्थियों को बुलाया गया है,ताकि पद रिक्त न रहें।
इस वर्ग से बुलाए गए इतने अभ्यर्थी
430 रिक्त पदों के विरुद्ध दस्तावेज सत्यापन में बुलाए जा रहे कुल अभ्यर्थी
1. सामान्य वर्ग से कुल 538 अभ्यर्थी बुलाए जा रहे है। जिसमें महिला164 तथा पुरुष 374 हैं।
2. अन्य पिछड़ा वर्ग से कुल 190 अभ्यर्थी बुलाए जा रहे है। जिसमें महिला 56 तथा पुरुष 134 है।
3. अनुसूचित जाति वर्ग में कुल 159 अभ्यर्थी बुलाए गए है। जिसमें महिला 46 तथा पुरुष 113 हैं।
4. अनुसूचित जनजाति वर्ग में कुल 419 अभ्यर्थी बुलाए गए है। जिसमें महिला 123 तथा पुरुष 296 है।
5. दिव्यांग वर्ग में 91 अभ्यर्थी बुलाए गए है।
6. भूतपूर्व सैनिक 206 अभ्यर्थी बुलाए गए है।
सकल 1603 अभ्यर्थी बुलाए गए है।
