Begin typing your search above and press return to search.

CG Bumper jobs: CG में बंपर जाॅबः 10 हजार बेरोजगारों को 114 कंपनियां देगी नौकरी, इस दिन लगेगा प्लेसमेंट कैंप...

CG Bumper jobs: छत्तीसगढ़ में बेरोजगरों के लिए अच्छी खबर है। राज्य स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है।

CG Bumper jobs: CG में बंपर जाॅबः 10 हजार बेरोजगारों को 114 कंपनियां देगी नौकरी, इस दिन लगेगा प्लेसमेंट कैंप...
X
By Sandeep Kumar

CG Bumper jobs: रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 10 हजार पदों पर नौकरियां दी जाएगी। रायपुर में राज्य स्तरीय रोजगार मेला होगा, इसमें 114 कंपनियां शामिल होगी। यह मेला 9 और 10 अक्टूबर को होगा।

छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव के अवसर पर राज्य स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन 9 एवं 10 अक्टूबर 2025 को रायपुर में आयोजित किया जा रहा है। रोजगार मेला में शामिल होने के लिए इच्छुक अभ्यर्थी ई-रोजगार पोर्टल www.erojgar.cg.gov.in के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन प्रस्तुत कर सकते है।

राज्य सरकार ने बेरोजगार युवाओं के लिए एक महत्वपूर्ण पहल की है। इसके तहत 9 और 10 अक्टूबर को राजधानी रायपुर में एक राज्य स्तरीय रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है। इस मेले में राज्य में निजी क्षेत्र में कार्यरत 114 कंपनियां शामिल होंगी, जो 8 से 10 हजार बेरोजगारों को नौकरी के अवसर प्रदान करेंगी। इस रोजगार मेले में भाग लेने के लिए इच्छुक उम्मीदवार रोजगार विभाग की वेबसाइट पर अपना पंजीकरण करा सकते हैं।

गौरेला पेंड्रा मरवाही में प्लेसमेंट कैम्प 22 सितम्बर को

जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र टीकरकला गौरेला में 22 सितम्बर को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। कैंप में निजी नियोजको द्वारा 251 विभिन्न पदों पर भर्ती की कार्रवाई की जाएगी। रोजगार के इच्छुक आवेदक जिन्होंने 10वीं, 12वीं, बीएससी (नर्सिंग), बीकॉम, एमबीए, पीजीडीसीए उत्तीर्ण हैं, वे इस कैम्प में भाग ले सकते हैं।

योग्य उम्मीदवार अपने दो पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड एवं समस्त शैक्षणिक योग्यता संबंधित अंकसूची, प्रमाण पत्र की मूलप्रति एवं छायाप्रति के साथ कैंप में उपस्थित हो सकते हैं। कैंप में भाग लेने वाले अभ्यर्थी को किसी भी प्रकार का यात्रा भत्ता देय नहीं होगा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार निजी नियोजकों द्वारा सेल्स एवं मार्केटिंग, मार्केटिंग डेवलपमेंट एक्जीक्यूटिव, फ्रंट ऑफिस एक्जीक्यूटिव, डाटा एंट्री ऑपरेटर, मशीन ऑपरेटर, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर, सर्वेयर आदि पदों पर भर्ती की कार्रवाई की जाएगी। अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र कार्यालय टीकरकला से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।


Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story