Assistant Professor Vacancy 2025: 14 विषयों के असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों निकली वैकेंसी, 15 जुलाई से आवेदन शुरू, जाने पूरी डिटेल्स
Assistant Professor Vacancy 2025:

Assistant Professor Vacancy 2025: अगर आप सरकारी कॉलेज में टीचिंग की जॉब करना चाहते हैं. तो आपके लिए सुनहरा अवसर आया है. बिहार में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों(Assistant Professor Recruitment 2025 ) पर भर्ती निकली है. बिहार लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट प्रोफेसर (BPSC Assistant Professor Vacancy) के कूल 88 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मंगाए हैं.
बिहार लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट प्रोफेसर (BPSC Assistant Professor) के पदों पर बहाली के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत अलग-अलग विषयों के लिए भर्ती होगी. इक्छुक अभ्यर्थी BPSC की आधिकारिक वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया 15 जुलाई 2025 से शुरू होगी. जो 8 अगस्त 2025 तक चलेगी.
कितने पदों पर होगी भर्ती
कूल पदों की संख्या: 88
संस्कृत संहिता एंव मौलिक सिद्धांत: 8
शरीर रचना: 7
क्रिया शरीर: 7-1
द्रव्यगुण: 8-1
रस शास्त्र एंव भैषज्य कल्पना: 31
रोग निदान एंव विकृति विज्ञान: 5
स्वस्थवृत: 5
अगदतंत्र एंव विधि वैद्यक: 4-1
प्रसूति एंव स्त्री रोग: 5-4
काय चिकित्सा: 13-2
शल्य तंत्र: 7-1
शालाक्य तंत्र: 7-1
कौमारभृत्य: 5
पंचकर्म: 4
आवश्यक तिथियां(Important Dates)
आवेदन करने की प्रारंभिक तारीख: 15 जुलाई 2025
आवेदन करने की अंतिम तारीख: 8 अगस्त 2025
भर्ती के लिए योग्यता(Eligibility For BPSC Assistant Professor)
संबंधित विषय में BAMS की डिग्री
संबंधित विषय में MD/MS (Ayurveda) या समकक्ष मान्यता प्राप्त डिग्री
भारतीय चिकित्सा परिषद या संबंधित राज्य परिषद से पंजीकृत
इंटर्नशिप सर्टिफिकेट
आयु सीमा (BPSC Assistant Professor Recruitment Age Limit)
उम्मीदवार की न्यूनतम आयु: 27 वर्ष
उम्मीदवार की अधिकतम आयु: 45 वर्ष
आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को छूट दी जाएगी
आवेदन शुल्क(BPSC Assistant Professor Recruitment Application Fee)
राज्य के एससी/एसटी, बिहार के स्थायी निवासी सभी (आरक्षित/अनारक्षित) महिला, दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए: 25 रुपये
अन्य सभी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए: 100 रुपये
वेतन(BPSC Assistant Professor Salary)
पे बैण्ड 15600-39100/- ग्रेड पे-6600 (लेवल 11)
अन्य भत्ता के लाभ
चयन प्रक्रिया(BPSC Assistant Professor Selection Process)
शैक्षणिक योग्यता, अनुभव और इंटरव्यू के आधार पर