UP SI Vacancy 2025: बोर्ड की नई गाइडलाइन जारी: उत्तर प्रदेश पुलिस SI बनने के लिए अब डिग्री जरूरी नहीं, बस इस एक डॉक्यूमेंट से करें आवेदन
SI Ke Liye Degree Jaruri Nahi: लखनऊ: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने सब इंस्पेक्टर (SI) के लिए सीधी भर्ती निकाली है। ऐसे में अगर आप भी सब इंस्पेक्टर (SI) के लिए आवेदन करना चाह रहे हैं, लेकिन आपके पास ग्रेजुएशन की डिग्री नहीं हैं, तो यह खबर आपके लिए हैं।

SI Ke Liye Degree Jaruri Nahi: लखनऊ: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने सब इंस्पेक्टर (SI) के लिए सीधी भर्ती निकाली है। ऐसे में अगर आप भी सब इंस्पेक्टर (SI) के लिए आवेदन करना चाह रहे हैं, लेकिन आपके पास ग्रेजुएशन की डिग्री नहीं हैं, तो यह खबर आपके लिए हैं।
ओरिजनल की जगह लगा सकते हैं प्रोविजनल डिग्री
दरअसल, उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नती बोर्ड (UPPRPB) ने 25 अगस्त को अभ्यर्थियों के लिए एक नया नोटिस जारी किया है। जारी नोटिस के मुताबिक, अगर कोई अभ्यर्थी सब इंस्पेक्टर (SI) के लिए आवेदन करना चाह रहा है और उसके पास ग्रेजुएशन की ओरिजनल डिग्री नहीं हैं, तो वह अब प्रोविजनल डिग्री भी लगा सकते हैं। जो कि ओरिजनल डिग्री आने तक मान्य रहेगी।
प्रोविजनल डिग्री नहीं होने पर लगा सकते हैं ग्रेजुएशन की मार्कशीट
इतना ही नहीं अगर किसी अभ्यर्थी के पास प्रोविजनल डिग्री भी नहीं है तो वह ग्रेजुएशन की मार्कशीट भी अपलोड कर सकते हैं। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नती बोर्ड (UPPRPB) का नया नोटिस उन अभ्यर्थियों के लिए लाभकारी साबित होगा जिनके विश्वविद्यायल की ओर से डिग्री देने में देरी की जाती है। ऐसे में अब अभ्यर्थियों को चिंता की कोई बात नहीं है।
इस दौरान नहीं मिलेगी किसी भी तरह की छूट
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नती बोर्ड (UPPRPB) की ओर से जारी नया नोटिस के मुताबिक, अभ्यर्थियों को आवेदन करते वक्त छूट तो दी गई है, लेकिन दस्तावेज सत्यापन और शारीरिक मानक परीक्षण के दौरान ग्रेजुएशन की ओरिजनल डिग्री के साथ ही ग्रेजुएशन की मार्कशीट लाना अनिवार्य है। दस्तावेज सत्यापन और शारीरिक मानक परीक्षण के दौरान किसी भी तरह की छूट नहीं दी जाएगी।
भर्ती परीक्षा के नियमों में भी हुआ था बदलाव
बता दें कि इससे पहले 18 अगस्त को उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने भर्ती परीक्षा के नियमों में भी बड़ा बदलाव किया था। दरअसल, उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने महिला अभ्यर्थियों के लिए पिता पक्ष का जाति प्रमाण पत्र अनिवार्य कर दिया था। इसके अलावा आरक्षण के लिए भी पिता पक्ष का प्रमाण पत्र अनिवार्य कर दिया था।
