Begin typing your search above and press return to search.

Bijapur Job News: गारमेंट फैक्ट्री में 300 सिलाई मशीन ऑपरेटरों की होगी भर्ती, सैलरी होगी इतनी...

Bijapur Job News: फैक्ट्री में काम करने हेतु 300 सिलाई मशीन आपरेटरों की आवश्यकता है। इच्छुक महिला उम्मीदवारों को 1 माह का सिलाई प्रशिक्षण दिया जाएगा,

Durg Rojgar Camp
X
By Sandeep Kumar

बीजापुर। जिला प्रशासन बीजापुर द्वारा महिलाओं को सशक्तिकरण एवं उन्हें आत्मनिर्भर बनाने हेतु जिले में बीजापुर गारमेंट फैक्ट्री खोला गया है। फैक्ट्री में काम करने हेतु 300 सिलाई मशीन आपरेटरों की आवश्यकता है।

इच्छुक महिला उम्मीदवारों को 1 माह का सिलाई प्रशिक्षण दिया जाएगा, प्रशिक्षण पश्चात कार्य प्रदर्शन के आधार पर गारमेंट फैक्ट्री द्वारा प्रतिमाह 4 हजार 500 रूपए से 8 हजार रूपए तक मानदेय प्रदाय किया जाएगा।

उम्मीदवार 29 फरवरी को बीजापुर के कार्यालय जनपद पंचायत बीजापुर एवं उसूर के नया बस स्टैण्ड आवापल्ली में सुबह 10:30 बजे विकासखण्ड स्तरीय मोबलाईजेशन काउंसलिंग कैम्प सह रोजगार/लोन मेला में सम्मिलित होकर जानकारी सहित आवेदन प्राप्त कर सकते हैं।

इसी तरह 1 मार्च 2024 को जिले के भैरमगढ़ ब्लॉक में सामुदायिक भवन भैरमगढ़ एवं 4 मार्च 2024 को भोपालपटनम के सांस्कृतिक भवन, नगर पंचायत भोपालपटनम में आयोजित किया जाएगा।

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story