BHEL Artisan Recruitment 2025: BHEL में 515 पदों पर निकली भर्ती, 10वीं पास भी कर सकते हैं अप्लाई, जाने योग्यता-सैलरी समेत सभी डिटेल्स
BHEL Artisan Recruitment 2025: भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) में फिटर सहित कुल 515 पदों पर भर्ती(BHEL Artisan Recruitment 2025) निकली है. इसके लिए दसवीं पास भी आवेदन कर सकते हैं.

BHEL Artisan Recruitment 2025
BHEL Artisan Recruitment 2025: अगर आपने ने आईटीआई किया हुआ है और सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे तोआपके लिए सुनहरा मौका है. भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) में फिटर सहित कुल 515 पदों पर भर्ती(BHEL Artisan Recruitment 2025) निकली है. इसके लिए दसवीं पास भी आवेदन कर सकते हैं.
515 पदों पर भर्ती
भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL) ने फिटर सहित कई पदों पर भर्ती(BHEL Artisan Recruitment) के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. कूल 515 पदों पर भर्ती के लिए निकाली गयी है. जिसमे फिटर, वेल्डर, टर्नर, मशीनिस्ट, इलेक्ट्रीशियन आदि शामिल है. इच्छुक उम्मीदवार बीएचईएल की आधिकारिक वेबसाइट careers.bhel.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. 16 जुलाई से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जायेगी.
कितने पदों पर होगी भर्ती
कुल पदों की संख्या: 515 पद
- फिटर: 176 पद
- वेल्डर: 97 पद
- टर्नर: 51 पद
- मैकेनिस्ट: 104 पद
- इलेक्ट्रीशियन: 65 पद
- इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक्स: 18 पद
- फाउंड्री मैन: 4 पद
आवश्यक तिथियां(Important Dates)
- आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि: 16 जुलाई 2025
- आवेदन करने की अंतिम तिथि: जल्द घोषित की जाएगी
भर्ती के लिए योग्यता(Eligibility For BHEL Artisan Recruitment)
- मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं परीक्षा पास
- संबंधित विषय में आईटीआई सर्टिफिकेट या नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट (NCT)
- नेशनल अप्रेंटिसशिप सर्टिफिकेट (NAC)
आयु सीमा (BHEL Artisan Recruitment Age Limit)
- उम्मीदवार की न्यूनतम आयु: 18 वर्ष
- उम्मीदवार की अधिकतम आयु: 27 वर्ष
- आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को छूट दी जाएगी
आवेदन शुल्क((BHEL Artisan Recruitment Application Fee)
- जल्द सुचित किया जायेगा
वेतन(BHEL Artisan Salary)
- 29,500 – 65,000 रूपए प्रतिमाह
- अन्य भत्ते के लाभ
चयन प्रक्रिया (BHEL Artisan Recruitment Selection Process)
- कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी)
BHEL Artisan Recruitment के लिए कैसे आवेदन करें
- सबसे पहले आधिकारिक careers.bhel.in वेबसाइट पर जाएं.
- कारीगर ग्रेड- IV भर्ती 2025 पर क्लिक करें.
- रजिस्ट्रेशन नहीं किया है तो “New Registration” लिंक पर क्लिक करें.
- अपना नाम, ईमेल, मोबाइल नंबर, जन्मतिथि, आदि जानकारी भरें.
- लॉगिन करने के बाद जिस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उसे चुनें.
- ऑनलाइन एप्लीकेशन लिंक पर क्लिक करें और फॉर्म भरे.
- नाम, पता, क्वालिफिकेशन समेत सभी जानकारी डालकर फॉर्म भर लें.
- पासपोर्ट साइज फोटो, हस्ताक्षर, शैक्षणिक प्रमाणपत्र समेत सभी अपलोड करें.
- आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म सबमिट करें.
- फॉर्म जमा करें और फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर रख लें.
