बड़ी खबर: इंडियन बैंक में इस पोस्ट पर निकली बंपर भर्ती; 1 लाख से अधिक होगी सैलरी, जानिए क्या है योग्यता, कैसे करें Apply
इंडियन बैंक ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर के कई पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की है। आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है। पात्र उम्मीदवार अपनी योग्यता जांचकर नीचे दी गई वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं।

Indian Bank Vacancy 2025: अगर आप बैंक में अच्छी सैलरी वाली सरकारी नौकरी की तलाश में हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है। इंडियन बैंक ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर के 171 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। आवेदन की प्रक्रिया 23 सितंबर 2025 से शुरू हो चुकी है और अंतिम तारीख 13 अक्टूबर 2025 है। इच्छुक उम्मीदवार बैंक की आधिकारिक वेबसाइट indianbank.bank.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
कौन कर सकता है आवेदन?
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों के पास संबंधित विषय में स्नातक, बी.टेक/बीई, पोस्ट ग्रेजुएशन, सीए, एमबीए, एमसीए, एमएससी या आईसीएसआई जैसी डिग्री होना जरूरी है। खासकर आईटी टेक्नोलॉजी पोस्ट के लिए कंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रॉनिक्स, या इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में डिग्री मांगी गई है। बात करें उम्र की तो, न्यूनतम आयु 23 साल और अधिकतम 36 साल तय की गई है। आरक्षित वर्गों को नियम अनुसार आयु में छूट मिलेगी।
आवेदन शुल्क
इस परीक्षा में सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए 1000 रूपये, एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी वर्ग के केंडिडेट के लिए 175 रूपये आवेदन शुल्क रखा गया है, वहीं भुगतान सिर्फ ऑनलाइन माध्यम से होगा।
कैसा होगा परीक्षा का पैटर्न ?
परीक्षा में कुल 160 प्रश्न होंगे और कुल अंक होंगे 220। इसमें अंग्रेजी, तर्कशक्ति, मात्रात्मक योग्यता और प्रोफेशनल नॉलेज से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे। परीक्षा की अवधि 2 घंटे होगी। ध्यान रहे, अंग्रेजी, तर्कशक्ति और क्वांट के अंक फाइनल मेरिट में नहीं जुड़ेंगे। गलत उत्तर पर 1/4 अंक की नेगेटिव मार्किंग होगी।
साक्षात्कार में भी होगा दम
लिखित परीक्षा के बाद शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। इंटरव्यू 100 अंकों का होगा। अनारक्षित वर्ग के लिए 3 गुना और आरक्षित वर्ग के लिए 5 गुना उम्मीदवारों को बुलाया जाएगा।
अब जानिए कैसे करें आवेदन
1. प्रोसेस शुरू करने के लिए बैंक की आधिकारिक वेबसाइट indianbank.bank.in पर जाएं।
2. “Recruitment Of Specialist Officers-2025” लिंक पर क्लिक करें।
3. “Click Here for New Registration” पर जाएं।
4. नाम, ईमेल और मोबाइल नंबर भरें।
5. प्रोविजनल नंबर और पासवर्ड मिलेगा।
6. लॉगइन कर फॉर्म भरें, फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें।
7. फीस भरें और फॉर्म का प्रिंट निकाल लें।
जानिए कितनी होगी सैलरी?
स्केल II का वेतन 64,820 रुपये से 93,960 रुपये तक है, जबकि स्केल III का वेतन 85,920 रुपये से 1,05,280 रुपये तक निर्धारित किया गया है। इसके अलावा, स्केल IV का वेतन 1,02,300 रुपये से 1,20,940 रुपये तक है।
