Begin typing your search above and press return to search.

Army Recruitment; CG सेना भर्ती: आठवीं-दसवीं पास 8 फरवरी से करें ऑनलाइन आवेदन, कई पदों पर होगी भर्ती...

Army Recruitment; CG सेना भर्ती: आठवीं-दसवीं पास 8 फरवरी से करें ऑनलाइन आवेदन, कई पदों पर होगी भर्ती...
X
By Sandeep Kumar Kadukar

रायपुर। सेना भर्ती कार्यालय रायपुर से प्राप्त जानकारी अनुसार सेना में भर्ती के लिए अधिसूचना 8 फरवरी 2024 को इंडियन आर्मी की वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर जारी किया जायेगा। सेना में भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 8 फरवरी से 21 मार्च 2024 तक खुली रहेगी। आवेदन अग्निवीर पुरूप जर्नल, तकनिकी, क्लर्क, स्टोरकिपर, ट्रेड्समैन दसवीं पास, ट्रेड्समैन आठवीं पास, अग्निवीर महिला (सेना पुलिस), नर्सिंग असिस्टेंस, नर्सिंग असिस्टेंस वेट, सिपाही फार्मा, हवलदार एस.ए.मी और धर्मगुरु के पदों के लिए जारी किया जायेगा। ऑनलाइन परीक्षा अप्रैल और मई के महीने में होने की संभावना है।

सेना भर्ती कार्यालय, रायपुर ने जानकारी देते हुए बताया की ऑनलाइन परीक्षा के लिए उम्मीदवारों द्वारा प्रति आवेदक को परीक्षा शुल्क 250 रुपये का भुगतान करना होगा। भर्ती वर्ष 2024-25 के लिए उम्मीदवारों की भर्ती दो चरणों में की जायेगी। प्रथम चरण में ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा (ऑनलाइन सी ई ई) और द्वितीय चरण में भर्ती रैली होगी। सेना भर्ती कार्यालय, रायपुर ने यह भी बताया है की दसवीं या बारहवीं की कक्षा उत्तीर्ण की है और उम्मीदवार जो कक्षा दसवीं या बारहवीं बोर्ड परीक्षा में उपस्थित हुए है और परिणामों की घोषणा की प्रतीक्षा कर रहें हैं वे उम्मीदवार भी आवेदन करने के पात्र हैं, बशर्ते वे अन्य सभी क्यूआर को पूरा करते हों जो की अधिसूचना में दिया जायेगा।

सेना भर्ती कार्यालय रायपुर ने इच्छुक उम्मीदवारों को सलाह दी है की अपना यूजर आईडी और पासवर्ड इंडियन आर्मी की वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर बनाकर तैयार रखें ताकि ऑनलाइन पंजीकरण के समय आपका पंजीकरण करने में ज्यादा समय ना लगे और यह भी सलाह दी है की भर्ती चक्र (2024-25) के दौरान अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी जिससे पंजीकरण कर रहे है उसे ना बदलें, क्योंकि सभी महत्वपूर्ण जानकारी उमी मोबाइल नंबर और ईमेल पर दी जायगी।

किसी भी स्पष्टीकरण एवं सहायता के मामले में उम्मीदवार शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम नया रायपुर के पास स्थित सेना भर्ती कार्यालय रायपुर के दूरभाष नंबर +91-07712965212, +91-07712965213त्र पर संपर्क कर सकते हैं। भारतीय सेना में चयन निष्पक्ष, पारदर्शी और केवल योग्यता के आधार पर होता है। दलालों से सावधान रहें।

Sandeep Kumar Kadukar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story