Begin typing your search above and press return to search.

Agniveer Recruitment: अग्निवीर भर्ती के लिए ऑनलाइन पंजीयन की अंतिम तिथि 31 जुलाई, लिखित परीक्षा का आयोजन इस तारीख को...

Agniveer Recruitment: भारतीय अग्निवीर वायुसेना हेतु ऑनलाइन पंजीयन की अंतिम तारीख 31 जुलाई रखी गई है। ऑनलाइन लिखित परीक्षा का आयोजन 25 सितंबर को होगा।

Agniveer Recruitment: अग्निवीर भर्ती  के लिए ऑनलाइन पंजीयन की अंतिम तिथि 31 जुलाई, लिखित परीक्षा का आयोजन इस तारीख को...
X
By Sandeep Kumar

Agniveer Recruitment: रायपुर। भारतीय अग्निवीर वायुसेना भर्ती हेतु ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2025 निर्धारित की गई है। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि भारतीय वायुसेना भर्ती द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य के केवल अविवाहित महिला एवं पुरूष उम्मीदवारों हेतु अग्निवीर वायु सैनिक के पदों पर भर्ती हेतु ऑनलाईन आवेदन 31 जलाई 2025 तक वायुसेना के वेबसाईट https://agnipathvayu.cdac.in/AV/ में जाकर पंजीयन करना होगा।

ऑनलाईन लिखित परीक्षा 25 सितंबर 2025 को आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि इच्छुक उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता किसी भी मान्यता प्राप्त केन्द्रीय, राज्य की शिक्षा संस्था से गणित, भौतिकी एवं अंग्रेजी विषय, त्रिवर्षीय इंजीनियरिंग डिप्लोमा 50 प्रतिशत अंकों एवं अंग्रेजी विषय में 50 प्रतिशत अंक सहित उत्तीर्ण या अन्य संकाय के उम्मीदवार इंटरमीडिएट या 12वीं परीक्षा में 50 प्रतिशत अंकों एवं अंग्रेजी विषय में 50 प्रतिशत अंक सहित उत्तीर्ण होना चाहिए। उम्मीदवार का जन्म 02 जुलाई 2005 से 02 जनवरी 2009 के बीच होना चाहिए।

उम्मीदवार की ऊंचाई पुरूष हेतु 152 सेमी. एवं महिला हेतु 152 सेमी तथा सीना पुरूष आवेदकों हेतु 77 सेमी. एवं फुलाने पर 82 सेमी तथा महिला आवेदक हेतु समानुपात में, वजन ऊंचाई एवं आयु के समानुपात में, सामान्य श्रवण क्षमता, दृष्टि क्षमता एवं शारीरिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए।

उम्मीदवार को चयन हेतु कम्प्यूटर आधारित ऑनलाईन लिखित परीक्षा तत्पश्चात् शारीरिक दक्षता परीक्षा एवं चिकित्सा परीक्षा में उत्तीर्ण करना होगा। उत्तीर्ण उम्मीदवार को 04 वर्ष के लिए चयन किया जाएगा तथा अग्निवीर वायु भर्ती के नियमानुसार वेतन एवं अन्य भत्ता देय होगा। इसके साथ ही 04 वर्ष की सेवा उपरांत उम्मीदवार को सेवा निधि पैकेज, जीवन बीमा कव्हरेज तथा अग्निवीर कौशल विकास प्रमाण पत्र का लाम दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस संबंध में अधिक जानकारी वायुसेना के वेबसाईट https://agnipathvayu.cdac.in/AV/ या दूरभाष क्र. +91-7552861955 तथा जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र दूरभाष क्र. 07749-299509 से प्राप्त कर सकते हैं।

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story