Agniveer Bharti 2025: अग्निवीर भर्ती 2025: सेना ने भर्ती प्रक्रिया में किया बड़ा बदलाव, जल्दी पढ़े बाद में न हो कोई परेशानी
Agniveer Bharti 2025: भारतीय सेना (Bhartiya Sena) ने अग्निवीर भर्ती (Agniveer Bharti 2025) को और भी पारदर्शी, सुरक्षित और तकनीकी रूप से बनाने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। इस साल भर्ती प्रक्रिया में बदलाव (Bharti Prakriya Me Badlav) करते हुए पहली बार आईरिस स्कैनिंग तकनीक (Iris Scanning Technology) को शामिल किया गया है। यह कदम उन चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है,

Agniveer Bharti 2025: भारतीय सेना (Bhartiya Sena) ने अग्निवीर भर्ती (Agniveer Bharti 2025) को और भी पारदर्शी, सुरक्षित और तकनीकी रूप से बनाने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। इस साल भर्ती प्रक्रिया में बदलाव (Bharti Prakriya Me Badlav) करते हुए पहली बार आईरिस स्कैनिंग तकनीक (Iris Scanning Technology) को शामिल किया गया है। यह कदम उन चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है, जहां पहले की भर्ती प्रक्रियाओं में कुछ मामलों में फर्जीवाड़े और पहचान बदलने की घटनाएं सामने आई थीं।
एडमिट कार्ड जारी
भारतीय सेना (Bhartiya Sena) में अग्निवीर भर्ती 2025 (Agniveer Bharti 2025) की प्रक्रिया शुरु हो गई है। जिसके लिए 30 जून 2025 से 10 जूलाई 2025 के बीच ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस एग्जाम (CEE) आयोजित की जाएगी। इसके लिए एडमिट कार्ड पहले ही भारतीय सेना (Bhartiya Sena) के अधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जारी किया जा चुका है।
फर्जीवाड़े-धोखाधड़ी को रोकने की कोशिश
अब तक की प्रक्रिया में सेना डिजिटल रिस्टबैंड (Digital Wristband) और बायोमेट्रिक सिस्टम (Biometric System) जैसे तरीकों से फर्जीवाड़े को रोकने का प्रयास करती रही है, लेकिन इसके बावजूद शारीरिक परीक्षण में धोखाधड़ी की घटनाएं सामने आती रही हैं। इन खामियों को खत्म करने के लिए अब आइरिस स्कैनिंग (Iris Scanning) को शामिल किया गया है।इस तकनीक के तहत हर अभ्यर्थी की आंखों का स्कैन किया जाएगा और एक यूनीक बायोमेट्रिक डेटासेट (Unique Biometric Dataset) तैयार किया जाएगा, जिससे हर उम्मीदवार की पहचान सुनिश्चित की जा सकेगी। यह स्कैनिंग भर्ती (Scanning Bharti) के सभी चरणों में, विशेषकर भर्ती रैली (Bharti Rally) के दौरान वेरिफिकेशन के लिए उपयोग की जाएगी।
मुजफ्फरपुर में पहली भर्ती रैली
वैज्ञानिकों के अनुसार, हर व्यक्ति की आंखों का पैटर्न पूरी तरह अलग और विशिष्ट होता है, इसलिए इस तकनीक से फर्जी उम्मीदवारों की पहचान करना काफी आसान हो जाएगा। यह प्रक्रिया पहली बार बिहार के मुजफ्फरपुर में आयोजित होने वाली भर्ती रैली (Bharti Rally) में लागू की जा रही है, और इसके बाद इसे पूरे देश में अन्य भर्ती रैलियों (Bharti Rally) में भी अपनाया जाएगा।
एक और बदलाव
इसके अलावा भारतीय सेना (Bhartiya Sena) ने भर्ती (Agniveer Bharti 2025) प्रक्रिया को उम्मीदवारों के लिए और भी आसान बनाने के लिए एक बार में दो अलग-अलग पदों पर जैसे ट्रेडमैन, क्लर्क, अग्निवीर जनरल ड्यूटी और टेक्नीशियन के लिए आवेदन किया जा सकता है। हालांकि हर पद के लिए अभ्यर्थियों को अलग-अलग लिखित देनी होगी। लेकिन शारीरिक दक्षता परिक्षा सिर्फ एक ही बार आयोजित की जाएगी।
