Begin typing your search above and press return to search.

आंगनबाड़ी जॉब: छत्तीसगढ़ के इन तीन जिलों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका के पदों पर होगी भर्ती, आठवीं-बारहवीं पास जल्दी करें आवेदन...

आंगनबाड़ी जॉब: छत्तीसगढ़ के इन तीन जिलों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका के पदों पर होगी भर्ती, आठवीं-बारहवीं पास जल्दी करें आवेदन...
X
By NPG News

रायपुर। छत्तीसगढ़ के तीन जिले बलौदाबाजार, धमतरी और अम्बिकापुर में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के पदों पर वैकेंसी निकली है। जिसकी जानकारी जिलेवार नीचे दी गई हैं, पढ़ें...

धमतरी एकीकृत बाल विकास परियोजना नगरी के तहत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आगामी 05 जनवरी तक आवेदन मंगाए गए हैं। परियोजना अधिकारी ने बताया कि आंगनबाड़ी केन्द्र आमगांव, सारंगपुरी करैहा, हरदीभाठा और आमझर में कार्यकर्ता हेतु तथा नगर पंचायत नगरी केन्द्र क्र-08, आवासपारा बेलरगांव, मल्हारी, कोरगुजरा, गढ़डोंगरी रै., मारियामारी, पोड़ागांव में सहायिका के रिक्त पदों की पूर्ति के लिए आवेदन मंगाए गए हैं। बताया गया कि कार्यकर्ता के लिए बारहवीं और सहायिका के लिए आठवीं उत्तीर्ण होना चाहिए और उसी ग्राम/शहर/वार्ड की निवासी आवेदन कर सकतीं हैं।

बलौदाबाजार कलेक्टर रजत बंसल के निर्देश पर महिला बाल विकास विभाग के माध्यम से एकीकृत बाल विकास परियोजना भाटापारा के अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका रिक्त पदों को भरा जाएगा। इसके लिए विभाग द्वारा विज्ञापन जारी कर दिया गया है। इसमें नगरपालिका भाटापारा के अंतर्गत विभिन्न वार्डाे के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता 3 पदों के लिए नयापारा वार्ड आंगनबाड़ी केन्द्र क्रमांक 1, संत रविदास वार्ड आंगनबाड़ी केन्द्र क्रमांक 1, बलभद्र वार्ड आंगनबाड़ी केन्द्र क्रमांक 2 एवं सहायिका 3 पदों के लिए गांधी मंदिर वार्ड आंगनबाड़ी केन्द्र क्रमांक 1, संजय वार्ड आंगनबाड़ी केन्द्र क्रमांक 2, सदर वार्ड आंगनबाड़ी केन्द्र में आवेदन मंगाया गया है। इसी तरह गुर्रा आंगनबाड़ी केन्द्र क्रमांक 04 में 1 पद एवं ओटेबंद आंगनबाड़ी केन्द्र क्रमांक 01 में 1 पद रिक्त है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पद के लिए शैक्षणिक योग्यता बारहवीं उत्तीर्ण एवं सहायिका पद के लिए आठवीं उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। इसके लिए निर्धारित प्रारूप में 4 जनवरी 2023 तक कार्यालयीन समय सुबह 10.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक कार्यालय एकीकृत बाल विकास परियोजना भाटापारा जिला बलौदाबाजार-भाटापारा के पते पर बंद लिफाफे/सीधे अथवा पंजीकृत डाक से भेज सकते है। साथ ही इसी पते पर गुर्रा एवं ओटेबंद के लिए 9 जनवरी 2023 तक आवेदन आमंत्रित की गई है।

अम्बिकापुर एकीकृत बाल विकास परियोजना अधिकारी ने बताया है कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका पद पर भर्ती हेतु पूर्व निर्धारित तिथि में संशोधित कर अब 29 दिसम्बर 2022 से 12 जनवरी 2023 तक आवेदन आमंत्रित किया गया है।

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के 3 पद, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के 1 पद एवं सहायिका के 20 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। यह पद केवल महिलाओं के लिए हैं जिनकी आयु 18 से 44 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। 1 या उससे अधिक सेवा का अनुभव रखने वाली महिला को 3 वर्ष की आयु सीमा में छूट दी जाएगी। आवेदिका को उसी ग्राम का स्थायी निवासी होना चाहिए जिस ग्राम में आंगनबाड़ी केन्द्र स्थित है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हेतु शैक्षणिक योग्यता 12 वीं अथवा 11 वीं बोर्ड (पूर्ववती) एवं सहायिका हेतु 8 वीं उत्तीर्ण होनी चाहिए।

उक्त रिक्त पद अम्बिकापुर ग्रामीण में सेक्टर भिटिठीकलां के ग्राम पंचायत बरढोढ़ी के बरढोढी केंवटपारा आंगनबाड़ी केन्द्र, सेक्टर मेंन्ड्राकला के ग्राम पंचायत थोर के आंगनबाड़ी झुमरपारा एवं शांतिपारा में कार्यकर्ता एवं सेक्टर भिटठीकलां के ग्राम पंचायत परसोंडीकला के परसोंड़ी हरिजनपारा आंगनबाड़ी केन्द्र में मिनी कार्यकर्ता हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इसी प्रकार ग्राम गोधनपुर, बरढोढी, बकमेर, परसोंडीखुर्द, मेंन्ड्राकलां, उदयपुर ढाब, थोर, झुमरपारा, असोला, परसा, चठिरमा, कुल्हाड़ी, सरगंवा, घंघरी, कंचनपुर में विशुनपुर, जगदीशपुर, जोगीबांध, सुखरी एवं बकिरमा में सहायिका के एक-एक पदों हेतु आवेदन आमंत्रित की गई है।

Next Story