Begin typing your search above and press return to search.

1671 पदों पर सरकारी भर्ती:- भारत सरकार दे रहा खुफिया विभाग में भर्ती का मौका, दसवीं पास युवा आज से कर सकतें है आवेदन

1671 पदों पर सरकारी भर्ती:- भारत सरकार दे रहा खुफिया विभाग में भर्ती का मौका, दसवीं पास युवा आज से कर सकतें है आवेदन
X
By NPG News

एनपीजी डेस्क। भारत सरकार के गृहमंत्रालय अंतर्गत कार्यरत इंटेलिजेंस ब्यूरो में 1671 पदों पर भर्ती निकली है। आईबी ने 1671 एसए, एग्जीक्यूटिव और एमटीएस पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। जिसके लिए आज से आवेदन शुरू हो गए हैं और 10 फरवरी को अंतिम तिथि है। परीक्षा के माध्यम से इंटेलिजेंस ब्यूरो में सलेक्शन किया जाएगा। जिसके बाद चयनित उम्मीदवारों को देश के किसी भी कोने पर कार्य करने का मौका मिलेगा।

इंटेलिजेंस ब्यूरो ने पूर्व में पदों पर भर्ती हेतु आवेदन मंगाए थे। जिसके लिए 5 नवंबर से ऑनलाइन आवेदन शुरू होने थे। पर आईबी ने इससे एक दिन पूर्व ही नोटिफिकेशन जारी कर प्रक्रिया रोक दी थी। जिसके बाद अब पदों की संख्या बढा कर फिर से विज्ञापन निकाला गया है। जिसके तहत आज से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं। आवेदक mha. gov. in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अंतिम तिथि दस फरवरी है। साथ ही इसके लिए आवेदन शुल्क का भुगतान करने के लिए ऑनलाइन सुविधा दी गई है। ऑफलाइन मोड़ में एसबीआई के चालान से भी आवेदन शुल्क जमा कर सकते हैं। ऑफलाइन मोड़ में आवेदन शुल्क जमा करने की तिथि 14 फरवरी है।

इंटेलिजेंस ब्यूरो में एसए/एग्जीक्यूटिव और एमटीएस पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 10वीं पास होना चाहिए. उम्मीदवारों की उम्र अधिकतम 27 साल होनी चाहिए. आयु की गणना 10 फरवरी 2023 से की जाएगी. एससी, एसटी, ओबीसी और आरक्षित वर्ग में आने वाले अन्य उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट मिलेगी.

Next Story