Begin typing your search above and press return to search.

जॉब ALERT: CGPSC में निकली है भर्ती… फॉरेस्ट रेंजर और ACF के 178 पदों पर करें आवेदन….. अंतिम तारीख 15 जुलाई

जॉब ALERT: CGPSC में निकली है भर्ती… फॉरेस्ट रेंजर और ACF के 178 पदों पर करें आवेदन….. अंतिम तारीख 15 जुलाई
X
By NPG News

रायपुर 17 जून 2020. छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (सीजीपीएससी), रायपुर ने फॉरेस्ट रेंजर और ACF केे 178 पदों पर भर्ती निकालीं हैं। इनमें ACF के157 और असिस्टेंट फॉरेस्ट रेंजर 21 वैकेंसी है। इच्छुक उम्मीदवार psc.cg.gov.in पर जाकर 15 जुलाई 2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। सीजीपीएससी फॉरेस्ट सर्विस प्रीलिम्स परीक्षा 20 सितंबर को आयोजित होगी। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा।

आयु सीमा
21 से 30 वर्ष
छत्तीसगढ़ के मूल निवासियों के लिए आयु की अधिकतम सीमा 40 वर्ष रहेगी।
आयु की गणना 1 जनवरी 2020 से की जाएगी।

सिलेक्शन

इस Govt Job में साक्षात्कार, लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट, में प्रदर्शन के अनुसार कैंडिडेट का सिलेक्शन होगा।

दोनों पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता
बायोलॉजी/फिजिक्स/केमिस्ट्री में से कम से कम एक विषय के साथ 12वीं पास और
एग्रीकल्चर, बॉटनी, कंप्यूटर एप्लीकेशंस, एनवायरनमेंटल साइंस, फॉरेस्ट्री, जियोलॉजी, मैथ्स, स्टैट्स, फिजिक्स, बागवानी में से कम से कम किसी एक विषय के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री।
या किसी भी कैटेगरी में इंजीनियरिंग की डिग्री

वेतनमान –
ACF – लेवल-12 (56100 रुपये)
फॉरेस्ट रेंजर – लेवल – 9 (38100)

लिखित परीक्षा में दो प्रश्न पत्र होंगे। दोनों में मल्टीपल च्वॉइस टाइप के प्रश्न होंगे। प्रत्येक प्रश्न पत्र में कम से कम 33 प्रतिशत अंक लाने होंगे। एससी, एसटी, ओबीसी वर्ग के लिए क्वालिफाइंग मार्क्स 23 प्रतिशत है।

# ऑफिशियल नोटिफिकेशन यहाँ देखें
# आवेदन यहाँ करें (Apply Now)

Next Story