Begin typing your search above and press return to search.

JOB ALERT: भारतीय वायुसेना में निकली है एयरमैन की भर्तियां, 12 वीं पास करें अप्लाई…. 20 जनवरी आवेदन करने की अंतिम तारीख…जल्दी करें

JOB ALERT: भारतीय वायुसेना में निकली है एयरमैन की भर्तियां, 12 वीं पास करें अप्लाई…. 20 जनवरी आवेदन करने की अंतिम तारीख…जल्दी करें
X
By NPG News

मुंबई 15 जनवरी 2020. भारतीय वायु सेना ने एयरमैन के पदों पर भर्तियां करने के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। ये नियुक्तियां ग्रुप ‘एक्स’ और ग्रुप ‘वाई’ ट्रेड में बैच 01/2021 के लिए की जाएंगी। इन पदों के लिए केवल अविवाहित पुरुष अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तारीख 20 जनवरी 2020 है।

ग्रुप ‘एक्स’ (टेक्निकल) ट्रेड
योग्यता

– मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से 50 फीसदी अंकों के साथ मैथ्स, फिजिक्स और इंग्लिश विषयों से 12वीं की परीक्षा पास की हो। इस स्तर पर इंग्लिश विषय में 50 फीसदी अंक प्राप्त हो। या
– न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ मेकेनिकल या इलेक्ट्रिकल/ इलेक्ट्रॉनिक्स/ आईटी में तीन वर्षीय अवधि का इंजीनियरिंग डिप्लोमा हो। डिप्लोमा कोर्स में अंग्रेजी एक विषय के तौर पर पढ़ा हो और इसमें 50 फीसदी अंक प्राप्त हो। अगर अभ्यर्थी ने डिप्लोमा कोर्स में अंग्रेजी का एक विषय के तौर पर अध्ययन नहीं किया है तो दसवीं स्तर पर अंग्रेजी में 50 फीसदी अंक प्राप्त हो।
– मेकेनिकल स्ट्रीम (इन विषयों में से एक में हो इंजीनियरिंग डिप्लोमा)
मेकेनिकल इंजी., मेकेनिकल इंजी. (डिजाइन एंड ड्राफ्टिंग), मेकेनिकल इंजी. (फाउंड्री टेक्नोलॉजी), मेकेनिकल इंजी. (मशीन टूल मेटेनेंस एंड रिपेयर्स), मेकेनिकल इंजी. (रेफ्रिजेरेशन एंड एसी), मेकेनिकल इंजी.(टूल एंड डाई), मेकेनिकल इंजी. (प्रोडक्शन), मेकेनिकल इंजी. (फेब्रिकेशन टेक्नोलॉजी), मेकेनिकल इंजी. (कैड/ कैम डिजाइन एंड रोबोटिक्स), मेकेनिकल (एडवांस मैन्युफैक्चरिंग टेक्नोलॉजी), मैन्युफैक्चरिंग इंजी./ टेक्नोलॉजी, प्रोडक्शन इंजी., ऑटोमोबाइल इंजी., एडवांस्ड डिप्लोमा इन रेफ्रिजेरेशन एंड एसी, मेकेट्रॉनिक्स।

– इलेक्ट्रिकल/ इलेक्ट्रॉनिक्स/ आईटी स्ट्रीम (इन विषयों में से एक में हो डिप्लोमा) :
:: इलेक्ट्रॉनिक्स, अप्लाइड इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन इंजी., इलेक्ट्रॉनिक्स (माइक्रोप्रोसेसर), इलेक्ट्रॉनिक्स एंड एविऑनिक्स, इलेक्ट्रॉनिक्स (फाइबर ऑप्टिक्स), इलेक्ट्रॉनिक्स (रोबोटिक्स), इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंस्ट्रूमेंटेशन इंजी., इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलिकम्युनिकेशन इंजी., इंडस्ट्रियल इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रिकल इंजी., इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजी., इंस्ट्रूमेंटेशन इंजी./ टेक्नोलॉजी, इंस्ट्रूमेंटेशन एंड कंट्रोल इंजी., टेलिकम्युनिकेशन इंजी./ टेक्नोलॉजी, इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, कंप्यूटर इंजी., कंप्यूटर साइंस एंड इंजी., कंप्यूटर साइंस एंड टेक्नोलॉजी।

ग्रुप ‘वाई’ (नॉन-टेक्निकल) ट्रेड
योग्यता : न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ किसी भी विषय से बारहवीं की परीक्षा पास की हो। इस स्तर पर अंग्रेजी विषय में 50 फीसदी अंक प्राप्त हो।

ग्रुप ‘वाई’ (नॉन-टेक्निकल) मेडिकल असिस्टेंट ट्रेड
योग्यता : न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी और इंग्लिश विषयों के साथ बारहवीं की परीक्षा पास की हो। इस स्तर पर अंग्रेजी विषय में 50 फीसदी अंक प्राप्त हो।

ग्रुप ‘एक्स एंड वाई’
योग्यता (टेक्निकल और नॉन-टेक्निकल दोनों के लिए) : न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ मैथ्स, फिजिक्स और इंग्लिश विषयों से 12वीं की परीक्षा पास की हो। इस स्तर पर इंग्लिश विषय में 50 फीसदी अंक प्राप्त हो।

आयु सीमा
– अभ्यर्थी का जन्म 17 जनवरी 2020 और 30 दिसंबर 2003 के बीच में होना चाहिए। आयु गणना में दोनों तिथियां शामिल होंगी।
– अगर अभ्यर्थी चयन प्रक्रिया पास कर लेता है तो नामांकन की तारीख को अधिकतम आयु 21 साल होनी चाहिए।

न्यूनतम शारीरिक मानदंड (ग्रुप ‘एक्स’ और ग्रुप ‘वाई’ के लिए)
– कद : 152.5 सेमी.।
– सीना : सामान्य। फुलाने पर सीने का माप मूल आकार से पांच सेमी. बढ़ना चाहिए।
– वजन : कद और आयु के सही अनुपात में।
टैटू : शरीर के किसी भी हिस्से पर स्थायी टैटू मान्य नहीं होगा। हालांकि कोहनी से लेकर हथेली के बीच अंदर की ओर तथा हथेली के पीछे बने टैटू कुछ मामलों में स्वीकार्य होंगे।

वेतनमान (ग्रुप के अनुसार)
– ट्रेनिंग के दौरान हर माह 14,600 स्टाइपेंड दिया जाएगा। ट्रेनिंग पूरी होने पर पे स्केल लागू होगा।
– ग्रुप ‘एक्स’ (टेक्निकल) ट्रेड के लिए 33,100 रुपये का पे स्केल होगा। साथ ही अन्य भत्ते भी मिलेंगे।
– ग्रुप ‘वाई’ (नॉन-टेक्निकल) के लिए 26,900 रुपये का पे स्केल होगा। अन्य भत्ते भी प्रदान किए जाएंगे।

चयन प्रक्रिया
– योग्य उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। इसमें पास होने वाले अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा देनी होगी।
– दोनों पास करने पर अडेप्टेबिलिटी टेस्ट-1 और 2 देना होगा। इसके बाद योग्य अभ्यर्थियों को मेडिकल टेस्ट के लिए भेजा जाएगा।
– लिखित परीक्षा के आयोजन से पहले वेरिफिकेशन के लिए अभ्यर्थी को अपने सभी प्रमाणपत्रों की मूल प्रति प्रस्तुत करनी होगी।
– जो अभ्यर्थी लिखित परीक्षा पास कर लेंगे, उनके प्रमाणपत्रों का डिटेल्ड वेरिफिकेशन (विस्तृत रूप से सत्यापन) किया जाएगा। इस दिन मांगे गए सभी दस्तावेजों/ प्रमाणपत्रों की मूल प्रति लेकर जानी होंगी।

परीक्षा का स्वरूप (ग्रुप के अनुसार)
– ग्रुप ‘एक्स’ (टेक्निकल) ट्रेड : इसमें इंग्लिश, फिजिक्स और मैथ्स विषयों से सवाल पूछे जाएंगे। यह बारहवीं स्तर के होंगे। परीक्षा के लिए 60 मिनट का समय दिया जाएगा।
– ग्रुप ‘वाई’ (नॉन-टेक्निकल) ट्रेड : इसमें इंग्लिश और रीजनिंग एंड जनरल अवेयरनेस (आरएजीए) से जुड़े सवाल होंगे। इंग्लिश के प्रश्न बारहवीं स्तर के होंगे। परीक्षा के लिए 45 मिनट का समय दिया जाएगा।
– ग्रुप ‘एक्स एंड वाई’ ट्रेड : इन दोनों ग्रुप के लिए एक ही परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा में चार विषयों (इंग्लिश, फिजिक्स, मैथ्स और रीजनिंग एंड जनरल अवेयरनेस) से सवाल पूछे जाएंगे। इंग्लिश, फिजिक्स, मैथ्स के सवाल बारहवीं स्तर के होंगे। इस परीक्षा के लिए 85 मिनट का समय दिया जाएगा।
– गलत उत्तर देने पर नेगेटिव मार्किँग होगी। प्रत्येक गलत उत्तर पर .25 अंक काटे जाएंगे।

्रशारीरिक दक्षता परीक्षा
– दौड़ : 1.6 किलोमीटर की दौड़ 6 मिनट 30 सेकेंड में पूरी करनी होगी।
– उठक-बैठक : 20
– पुश-अप्स : 10
सूचना : फिजिकल फिटनेस टेस्ट में पास होना अनिवार्य है।

जरूरी सूचनाएं
– अभ्यर्थी ग्रुप ‘एक्स’ या ग्रुप ‘वाई’ या दोनों ग्रुप पास कर सकते हैं। जो अभ्यर्थी इंग्लिश, फिजिक्स और मैथ्स में पास होंगे, उनको ग्रुप ‘एक्स’ में सफल माना जाएगा।
– वहीं, इंग्लिश और रीजनिंग एंड जनरल अवेयरनेस (आरएजीए) में पास होने वाले अभ्यर्थियों को ग्रुप ‘वाई’ में सफल माना जाएगा।
– जबकि इन सभी विषयों में पास होने पर ग्रुप ‘एक्स’ और ग्रुप ‘वाई’ दोनों में सफल माना जाएगा। ग्रुप ‘एक्स’ के लिए केवल इंजीनियरिंग डिप्लोमा धारक ही आवेदन के योग्य हैं।
– अभ्यर्थी के पास आधार कार्ड होना अनिवार्य है।

परीक्षा केंद्र
– अंबाला, नई दिल्ली, कानपुर, बैरकपुर (कोलकाता), जोधपुर, मुंबई, बेंगलुरु, ताम्ब्रम (चेन्नई), भुवनेश्वर, बिहटा (पटना), गुवाहाटी, सिकंदराबाद, कोच्चि और भोपाल।
– अभ्यर्थी अपनी प्राथमिकता के अनुसार कोई भी तीन परीक्षा केंद्र का चयन कर सकते हैं।

ट्रेनिंग
नामांकन शुरुआती 20 साल के लिए होगा। शुरुआत में ज्वाइंट बेसिक फेस ट्रेनिंग (जेबीपीटी) के लिए उम्मीदवारों को बेसिक ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट, बेलगांव (कर्नाटक) भेजा जाएगा। ट्रेनिंग पूरी करने के बाद ट्रेड दिए जाएंगे। फिर ट्रेड ट्रेनिंग दी जाएगी।

आवेदन शुल्क
– 250 रुपये। इसका भुगतान ऑनलाइन माध्यम से कर सकते हैं।
– इसके अलावा एक्सिस बैंक की किसी भी शाखा में बैंक चालान के माध्यम से शुल्क चुकाया जा सकता है.

आवेदन प्रक्रिया
– वेबसाइट (airmenselection.cdac.in) पर लॉगइन करें। होमपेज पर बाईं ओर नीचे की तरफ न्यूज सेक्शन में जाएं।
– यहां आपको Advertisement for Selection Test for Airmen Recruitment for unmarried male citizens of India and Nepal for Intake 01/2021 शीर्षक फ्लैश होता दिखाई देगा। इसके आगे दिए ‘क्लिक हियर’ लिंक पर क्लिक करें।
– ऐसा करने पर पद से संबंधित विज्ञापन डाउनलोड हो जाएगा। इसे ध्यानपूर्वक पढ़ें और अपनी योग्यता जांच लें।
– अब आवेदन करने के लिए होमपेज पर मौजूद ‘अप्लाई ऑनलाइन’ लिंक पर क्लिक करें। फिर इसके अंतर्गत दिए गए ‘अप्लाई ऑनलाइन’ लिंक पर क्लिक कर आवेदन की प्रक्रिया पूरी करें।
– इसके बाद पूर्णरूप से भरे गए आवेदन को सब्मिट कर दें। फिर कंप्यूटर स्क्रीन पर ऑटोजेनरेटेड फॉर्म प्रदर्शित हो जाएगा। इसका पिं्रटआउट निकाल लें।

खास तारीखें
– ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख : 20 जनवरी 2020
– लिखित परीक्षा की संभावित तिथि : 19 से 23 मार्च 2020

Next Story