Begin typing your search above and press return to search.

JIO का धमाका: Intel ने रिलायंस जियो में किया 1894 करोड़ रुपए का निवेश… तीन महीने में रिलायंस में पैसा लगाने वाली 12वीं कंपनी

JIO का धमाका: Intel ने रिलायंस जियो में किया 1894 करोड़ रुपए का निवेश… तीन महीने में रिलायंस में पैसा लगाने वाली 12वीं कंपनी
X
By NPG News

नईदिल्ली 3 जुलाई 2020। अमेरिका की मल्टीनेशनल कंपनी इंटेल रिलायंस इंडस्ट्रीज के जियो प्लैटफॉर्म्स में 1894.50 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। इंटेल इस डील से जियो में 0.39 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेगी। बता दें इंटेल दुनिया में कम्प्यूटर चिप बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी है। करीब तीन महीने में​ रिलायंस जियोमें विदेशी कंपनियों द्वारा यह 12वां निवेश है। इसके पहले फेसबुक, सिल्वर लेक पार्टनर्स, विस्टा, जनरल अटलांटिक,केकेआर, मुबाडाला, सिल्वर लेक, ADIA, TPG, L Catterton, PIF ने ​जियो में निवेश किया है। जियो ने इन सभी प्रमुख टेक्नोलॉजी निवेशकों से 117,588.45 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

रिलायंस जियो ने शुक्रवार को 12वीं साझेदारी की घोषणा की। ग्लोबल टेक्नॉलिजी कंपनी इंटेल कैपिटल ने रिलायंस जियो प्लेटफॉर्म में 0.39 फीसदी की हिस्सेदारी खरीदी है। इंटेल के साथ यह साझेदारी जियो प्लेटफॉर्म्स की 4.91 लाख करोड़ रुपए की इक्विटी वैल्यू पर हुई है और जियो प्लेटफॉर्म्स की एंटरप्राइजेज वैल्यू 5.16 लाख करोड़ रुपए पर हुई है। इस साझेदारी से रिलायंस जियो को 1894 करोड़ रुपए का निवेश हासिल हुआ है।

इस साझेदारी को लेकर रिलायंस इंडस्ट्री के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने खुशी जताते हुए कहा कि इंटेल के साथ साझेदारी से देशवासियों को लाभ मिलेगा। इंटेल के साथ साझेदारी पर उन्होंने कहा कि इससे टेक क्षमता के विस्तार में मदद मिलेगी। इंटेल ने इस डील के बारे में कहा कि सस्ती डिजिटल सेवाओं पर Jio का फोकस है। इस साझेदारी से भारत में डिजिटल सर्विसेज के विस्तार में लाभ मिलेगा।

जियो में अब तक किस कंपनी ने कितना किया निवेश

कंपनी डील की घोषणा निवेश करोड़ रुपये में जियो में हिस्सेदारी (%)
फेसबुक 22 अप्रैल 43574 9.99
सिल्वर लेक 4 मई 5655.75 1.15
विस्ता पार्टनर 8 मई 11367 2.32
जनरल अटलांटिक 17 मई 6598.38 1.34
केकेआर 22 मई 11367 2.32
मुबाडाला 5 जून 9,093.60 1.85
सिल्वर लेक 5 जून 4,546.80 0.93
अबु धाबी इन्वेस्टमेंट ​अथॉरिटी 7 जून 5683.5 1.16
टीपीजी 14 जून 4,546.80 0.93
एल केटरटन 13 जून 1894.5 0.39
पीआईएफ 18 जून 11,367 2.32
इंटेल 3 जुलाई 1894.5 0.39

इंटेल कैपिटल के अध्यक्ष, वेंडेल ब्रूक्स ने कहा, “भारत में कम लागत वाली डिजिटल सेवाओं को ताकत देने के लिए Jio प्लेटफ़ॉर्म्स अपनी प्रभावशाली इंजीनियरिंग क्षमताओं का उपयोग कर रहा है। यह जीवन को समृद्ध बनाने के इंटेल के उद्देश्य के समरूप है। हमारा मानना है कि डिजिटल पहुंच और डेटा, व्यापार और समाज को बेहतर बना सकते हैं। इस निवेश के माध्यम से भारत में डिजिटल परिवर्तन को हम ताकत देंगे।

Next Story