Vinay Singh Murder: करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष की गोली मारकर हत्या, झाड़ियों में मिला शव, पुलिस पर लगा लापरवाही का आरोप
Vinay Singh Murder: झारखंड के जमशेदपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है. जमशेदपुर में देर रात राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और झारखंड प्रदेश अध्यक्ष विनय सिंह की गोली मारकर बेरहमी से हत्या कर दी गयी.

Vinay Singh Murder: झारखंड के जमशेदपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है. जमशेदपुर में देर रात राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और झारखंड प्रदेश अध्यक्ष विनय सिंह की गोली मारकर बेरहमी से हत्या कर दी गयी. इस वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है.
करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष की ह्त्या
जानकारी के मुताबिक़, वारदात राष्ट्रीय राजमार्ग-33 पर मिनी पंजाब होटल के पास हुआ है. श्री राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और झारखंड प्रदेश अध्यक्ष विनय सिंह उलीडीह थाना क्षेत्र के आस्था स्पेस टाउन के निवासी थे. वह जमीन से जुड़े काम के सिलसिले में बालीगुमा आए थे. दोपहर में वो किसी दोस्त के साथ जमीन देखने के लिए कहकर निकले थे. जिसके बाद वे देर शाम तक घर नहीं लौटे.
इधर, बदमाश देर रात राष्ट्रीय राजमार्ग-33 पर मिनी पंजाब होटल से 500 मीटर दूर एक कच्ची सड़क पर घात लगाकर बैठे थे. बाइक सवार हमलावरों ने मौका पाते ही विनय सिंह पर गोलियों से हमला कर दिया. उन्होंने उसपर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई. इससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई.फिर उसके शव को जंगल में फेंक दिया. जब विनय सिंह घर नहीं लौटे तो इसकी शिकायत पुलिस से की गयी. शिकायत के बाद उनके मोबाइल लोकेशन का पता लगाया गया और शव बरामद किया गया.
जंगल में मिली लाश
उनका शव नेशनल हाईवे से लगभग 250 मीटर की दूरी पर एक खेत के पास झाड़ियों में मिला है. उनके सिर में गोली लगने और बाएं हाथ में पिस्तौल के निशान के साथ मिला. उनके शव के पास से एक कंट्री मेड पिस्तौल और एक स्कूटी भी बरामद हुई है. विनय सिंह का मोबाइल भी मिला है. विनय के हाथ में पिस्टल मिलने के कारण पहले इसे आत्महत्या मान रहे थे. लेकिन आगे की जांच पर ह्त्या का पता चला. वहीँ मामले की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी और डीएसपी मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा.
डीएसपी वचनदेव कुजूर ने बताया कि सभी पहलुओं से जांच की जा रही है, और जल्द ही हत्यारों को पकड़ लिया जाएगा. जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया. आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. जल्द ही हत्यारों को पकड़ लिया जायेगा.
लोगो ने पुलिस पर लगाया लापारवाही का आरोप
दूसरी तरफ विनय सिंह की हत्या के बाद क्षत्रिय समाज और करणी सेना के कार्यकर्ताओं में जमकर आक्रोश है. उन्होंने नेशनल हाइवे को जामकार प्रदर्शन किया. आक्रोशित लोगों ने पुलिस के खिलाफ भी जमकर विरोध प्रदर्शन किया. लोगों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है. आरोप है ह्त्या की सूचना देने के एक घंटे बाद पुलिस पहुंची है. वहीँ एंबुलेंस 2 घंटे बाद आयी है. आक्रोशित लोगों ने पुलिस को गिरफ्तारी के लिए 12 घंटे का अल्टीमेटम दिया है. वरना जमशेदपुर बंद का आह्वान किया जाएगा.