Suspended IAS Pooja Singhal: निलंबित IAS पूजा सिंघल को फिर लगा झटका, सुप्रीम कोर्ट से नहीं मिली राहत
Suspended IAS Pooja Singhal: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेल में बंद झारखंड की निलंबित आईएएस पूजा सिंघल (IAS Pooja Singhal) को शुक्रवार को फिर झटका लगा है. आईएएस पूजा सिंघल की जमानत अर्जी पर शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई, लेकिन उन्हें कोई राहत नहीं मिल पाई.
Suspended IAS Pooja Singhal: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेल में बंद झारखंड की निलंबित आईएएस पूजा सिंघल (IAS Pooja Singhal) को शुक्रवार को फिर झटका लगा है. आईएएस पूजा सिंघल की जमानत अर्जी पर शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई, लेकिन उन्हें कोई राहत नहीं मिल पाई.
29 अप्रैल को होगी अगली सुनवाई
जानकारी के मुताबिक़, मनी लॉन्ड्रिंग केस में पूजा सिंघल जेल में बंद है. पूजा सिंघल ने जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है. जिसे लेकर आज सुनवाई हुई . जस्टिस संजीव खन्ना, जस्टिस दीपांकर दत्ता और जस्टिस ऑगस्टिन जॉर्ज की बेंच ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद सुनवाई की अगली तारीख 29 अप्रैल मुकर्रर की है. बता दें लेकिन उन्हें अब तक कोई राहत नहीं मिली है.
खूंटी मनरेगा घोटाले मामले में हुई गिरफ्तार
बता दें निलंबित आईएएस पूजा सिंघल 2000 बैच की अफसर हैं. पूजा सिंघल को झारखंड के खूंटी में मनरेगा घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में ईडी ने 11 मई 2022 को गिरफ्तार किया था. इसके पहले एजेंसी ने उनके आवास सहित विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी की थी. इस दौरान उनके पति अभिषेक झा के सीए सुमन कुमार के आवास से 20 करोड़ नगद बरामद किए थे. जेल भेजे जाने के बाद झारखंड सरकार ने उन्हें निलंबित कर दिया था. कोर्ट ने उन्हें पुत्री के इलाज के लिए कुछ दिनों के लिए जमानत दी थी, लेकिन बाद में उन्हें फिर सरेंडर करने का आदेश दिया गया था। इसके बाद पूजा सिंघल ने 12 अप्रैल 2023 को रांची ईडी की विशेष कोर्ट में सरेंडर किया था. उस समय से वह रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार में न्यायिक हिरासत में हैं. मनी लॉन्ड्रिंग केस में उनके पति अभिषेक झा भी आरोपी हैं, लेकिन सुप्रीम कोर्ट से उन्हें अग्रिम जमानत मिली हुई है.