Ranchi Crime News: रिश्ते हुए शर्मसार! अंधी बेटी के साथ पिता - दो सगे भाई ने कई साल तक किया रेप, माँ भी दे रही थी साथ, प्रेग्नेंट हुई तो...
Ranchi Crime News: झारखंड के रांची से ऐसा ही एक मामला सामने आया है. जहाँ नेत्रहीन लड़की के साथ, उसके बाप और दो भाईयों ने दुष्कर्म किया.

Ranchi Crime News
कहते हैं इस दुनिया सबसे ज्यादा कोई पवित्र रिश्ता जो होता है वो खून का रिश्ता होता है. मां, पिता, भाई बहन कभी आपका साथ नहीं छोड़ते हर परिस्थिति में आपका साथ देते हैं. लेकिन क्या हो जब ये खून के रिश्ते ही आपके दुश्मन बन जाए. झारखंड के रांची से ऐसा ही एक मामला सामने आया है. जहाँ नेत्रहीन लड़की के साथ, उसके बाप और दो भाईयों ने दुष्कर्म किया.
बाप और भाई ने किया दुष्कर्म
यह पूरा मामला है रांची के बरियातु थानाक्षेत्र का है. एक नेत्रहीन लड़की जिसके साथ सालों से दरिंदगी हो रही थी. दरिंदगी करने वाला कोई और नहीं बल्कि उसका पिता और उसके दो सगे भाई हैं. करीब तीन साल से पीड़िता का पिता और उसके दो भाई दुष्कर्म कर रहे थे. वो दिव्यांग होने के चलते किसी को कुछ बता नहीं पाती थी. इस बात की खबर उसकी माँ को भी थी. वो भी इस घिनौने वारदात में पति और बेटों का समर्थन करती थी.
माँ भी दे रही थी साथ
एक बार पीड़िता गर्भवती भी हो गयी थी. बेटी के गर्भवती होने पर उसकी मां ने ही गर्भपात करवाया. ये सिलसिला काफी समय से चल ही रहा था. इसका खुलासा तब हुआ जब पीड़िता ने मौका पाकर इसके बारे ने अपने पडोसी को बताया. उसने किसी तरह अपने साथ हुई आपबीती के बारे में जानकारी दी. पड़ोसियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.
तीन आरोपी गिरफ्तार
सूचना पाकर पुलिस पहुंची. पीड़िता के साथ हुई वारदात को सुनकर पुलिस भी हैरान रह गयी. उन्होंने तत्काल कार्रवाई करते एफआईआर दर्ज पीड़िता के माता-पिता और एक भाई को गिरफ्तार कर लिया. एक भाई की तलाश की जा रही है. बताया जा रहा है वह दूसरे राज्य में जॉब करता है. फ़िलहाल माता-पिता और एक भाई से पूछताछ की जा रही है. वहीँ, पीड़िता का मेडिकल टेस्ट करवाया गया है.
रांची के एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि, पीड़िता के पिता और दो भाई उसके साथ तीन साल से दुष्कर्म कर रहे थे. माँ भी साथ दे रही थी. लड़की के गर्भवती होने पर उसने ही उसका गर्भपात कराया. तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. एक की तलाश जारी है.
